नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में 15 अगस्त को लाल किले पर ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर कई इंतजामा किए जा रहे हैं. 15 अगस्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर बड़ी पहल हुई है. रक्षा मंत्रालय ने लाल किले पर ध्वजारोहण की रस्सी हैंडल करने वाली सैन्य महिला अफसर का कोरोना टेस्ट करवाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15 अगस्त को प्रधानमंत्री जब ध्वजारोहण करेंगे तो वे उसी रस्सी को पकड़ेंगे जिसे पहले महिला सैन्य अफसर हैंडल करेंगी. कोरोना को देखते हुए इस बार यह टेस्ट कराया गया है.


बता दें कि 15 अगस्त के दिन लाल किले के मंच पर केवल 110 के करीब VVIP-VIP लोग ही बैठेंगे. लाल किले पर 15 अगस्त की तैयारियों से जुड़े सभी सुरक्षाकर्मियों के रैपिड टेस्ट लाल किले के अंदर ही किए जा रहे हैं. रक्षा मंत्रालय कोरोना का रैपिड टेस्ट करवा रहा है.