स्‍वतंत्रता दिवस: लाल किले से पीएम मोदी की बड़ी घोषणा, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पद बनाया जाएगा
Advertisement
trendingNow1562965

स्‍वतंत्रता दिवस: लाल किले से पीएम मोदी की बड़ी घोषणा, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पद बनाया जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "सरकार जल्द ही तीन रक्षा सेवाओं का नेतृत्व करने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद का सृजन करेगी."

फोटो ANI

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से कहा कि तीन रक्षा सेवाओं का नेतृत्व करने के लिए सरकार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पद का सृजन करेगी. उन्होंने कहा, "सरकार जल्द ही तीन रक्षा सेवाओं का नेतृत्व करने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद का सृजन करेगी."

पीएम मोदी के भाषण की वो पहली बात, जिसे सुनते ही तालियों से गूंज उठा लाल किला

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को छठीं बार बतौर प्रधानमंत्री ध्वजारोहण किया. उन्‍होंने कहा कि पूरी सैन्‍य शक्ति को एकसाथ मिलकर चलना होगा. सीडीएस के तहत पूरी सैन्‍य शक्ति एकसाथ काम करेगी. 

लाइव टीवी...

73वां स्‍वतंत्रता दिवस: PM मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा, बच्‍चों से की मुलाकात

पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद मानवतावाद के खिलाफ छेड़ा गया युद्ध है. आतंकवाद ने हमारे पड़ोसी देशों को भी तबाह करके रखा है. बांग्‍लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्‍तान आतंकवाद के जूझ रहे है. भारत आतंकवाद फैलाने वालों से मजबूती से लड़ रहा है. हमारा संकल्‍प मजबूत है.

fallback

73वें स्वतंत्रता दिवस पर फिर दिखा PM मोदी का साफा प्रेम, इस बार पहना खास बहुरंगी साफा

Trending news