India Alliance: यह संयोग ही कहेंगे कि एक और कांग्रेस दिग्गज शशि थरूर पहले से ही बे-लाइन चल रहे हैं. ऐसा लगता है वे कांग्रेस के सीनियर लीडर नहीं बल्कि बीजेपी के सीनियर लीडर हैं. अब चिदंबरम ने भी कुछ ऐसे ही बयान देने शुरू कर दिए हैं.
Trending Photos
P Chidambaram Congress: कांग्रेस के जो ओल्ड गॉर्डस हैं उनमें से चिदंबरम का नाम राजनीतिक हलकों में बड़ी ही साफगोई से लिया जाता है. उसके एक नहीं हजारों कारण हैं. तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद भी राजीव गांधी के जमाने से ही चिदंबरम कांग्रेस का झंडा मजबूती से पकड़े हुए हैं. लेकिन कई बार उनके बयानों में भी कांग्रेस को कड़वी सच्चाई का सामना करना पड़ जाता है. वो वैसे ही कुछ करते हुए दिखाई दे जाते हैं जैसा शशि थरूर करते हैं. अब ताजा मामला देखिए उन्होंने पाकिस्तान मसले पर भारत सरकार की पहले तारीफ की. अब इंडिया गठबंधन को भी खरी खोटी सुना दी.
असल में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की एक किताब के विमोचन के मौके पर चिदंबरम ने इंडिया गठबंधन को आइना दिखा दिया. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं लगता कि इंडिया गठबंधन अब भी पूरी तरह एकजुट है.उन्होंने क्लियर शब्दों में कहा कि यह बिखरता हुआ दिखाई देता है. और इसका भविष्य उज्ज्वल नहीं दिखता. हालांकि चिदंबरम ने आखिरी में यह उम्मीद जरूर जताई कि गठबंधन को अब भी जोड़ा जा सकता है. अगर समय रहते इस पार काम हुआ तो कुछ हो सकता है.
यह शब्द सुनकर शायद ही कांग्रेस आलाकमान और इस गठबंधन में मौजूद पार्टियों को अच्छा लगेगा. इससे पहले चिदंबरम ने इंडियन एक्सप्रेस में अपने एक लेख में पीएम मोदी के नेतृत्व को सराहा और कहा कि सरकार ने सीमित सैन्य कार्रवाई का रास्त चुनकर एक बड़ा युद्ध टाल दिया. चिदंबरम ने यह भी कह दिया कि भारत ने जो कार्रवाई की वो बेहद सीमित और सुनियोजित थी. जिसका उद्देश्य आतंकी संगठनों की बुनियादी ढांचे को नष्ट करना था. उन्होंने इस कार्रवाई को प्रधानमंत्री मोदी का समझदारी भरा कदम बताया है.
अब चिदंबरम ने एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार कांग्रेस को सकते में डाल दिया है. इसलिए राजनीतिक पंडित बयान को बड़ी ही करीबी से देख रहे हैं. क्योंकि इससे पहले कांग्रेस के बड़े नेताओं में शशि थरूर ऐसा करते हुए पाए गए हैं. वे लंबे समय से पीएम मोदी के अंदाज के मुरीद रहे हैं. अब देखना होगा कि चिदंबरम के बयानों के मायने क्या निकलकर आते हैं. फ़िलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि क्योंकि चिदंबरम कई बार अपने बयानों से चौंकाते रहे हैं. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है.