Roche India को मिली Coronavirus संक्रमितों के इलाज में ‘Antibody Cocktail’ के इस्तेमाल की मंजूरी
Advertisement

Roche India को मिली Coronavirus संक्रमितों के इलाज में ‘Antibody Cocktail’ के इस्तेमाल की मंजूरी

Covid-19 Medicine India: फॉर्मा कंपनी रॉश इंडिया (Roche India) ने बताया, ‘आपात इस्तेमाल प्राधिकार प्राप्त होने के बाद रॉश इसका आयात वैश्विक उत्पादकों से करते हुए भारत में रणनीतिक साझेदार सिपला (Cipla) के जरिये वितरित कर सकती है.’

फाइल फोटो: (रॉयटर्स)

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) से जारी जंग में सरकार ने एक और दवा के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी है. विदेशी फॉर्मा कंपनी रॉश इंडिया ने बताया कि कोरोना के इलाज के लिए उनकी कंपनी को एंटीबॉडी कॉकटेल (Antibodies Cocktail) का इस्तेमाल करने की इजाजत मिल गई है.

  1. कोरोना महामारी से जंग में अहम फैसला
  2. ‘एंटीबॉटी कॉकटेल’ के इस्तेमाल की मंजूरी
  3. रॉश कंपनी को दी गई है भारत में इजाजत

कंपनी के बयान के मुताबिक उसे कोविड-19 (Covid-19) मरीजों का उपचार करने के लिए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CSSCO) से आपात इस्तेमाल का अधिकार (EUA) मिल गया है.

वैज्ञानिकों की राय के बाद मंजूरी

रॉश इंडिया (Roche India Pharmaceuticals) ने बताया कि भारत में कासिरिविम्ब और इमदेवमब एंटीबॉडी के मिश्रण का इस्तेमाल करने की मंजूरी अमेरिका में EUA के लिए जमा आंकड़ों और यूरोपीय यूनियन (EU) के ह्यूमन क्लीनिकल प्रोडक्ट के इस्तेमाल की समिति (CHMP) के वैज्ञानिकों की राय के आधार पर दी गई है.

सिपला के साथ हो सकती है साझेदारी

कंपनी ने बताया, ‘आपात इस्तेमाल प्राधिकार प्राप्त होने के बाद रॉश इसका आयात वैश्विक उत्पादकों से कर भारत में रणनीतिक साझेदार सिपला (Cipla) के जरिये वितरित कर सकती है.’

ये भी पढे़ं- Corona Pandemic: क्या इस वजह से भारत में बेकाबू हुई कोरोना की दूसरी लहर, रिपोर्ट में कही गई ये बड़ी बात

ये भी पढ़ें- Honey Water Benefits: कोरोना काल में दूर होगा Throat Infection, इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए पिएं शहद का पानी

एंटीबॉडी कॉकटेल का इस्तेमाल कोविड-19 के हल्के एवं मध्यम लक्षण वाले मरीजों के उपचार में किया जाता है.

LIVE TV
 

Trending news