Corona Vaccination India: महामारी से जंग में भारत सबसे आगे, 99 दिन में 14 करोड़ लोगों को लगा टीका
Advertisement
trendingNow1889917

Corona Vaccination India: महामारी से जंग में भारत सबसे आगे, 99 दिन में 14 करोड़ लोगों को लगा टीका

World's Largest Covid-19 Vaccination Drive: भारत (India) में 14 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका (Corona Vaccine) लग चुका है. भारत में दुनिया के सबसे बड़े अभियान की शुरुआत 16 जनवरी, 2021 से हुई थी. 

फाइल फोटो: (रॉयटर्स)

नई दिल्ली: भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination Drive India) जारी है. कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को लेकर आ रहे कई चिंताजनक आंकड़ों के बीच एक सुकून भरी खबर सामने आई है. राहत की बात इसी कोरोना रक्षा कवच यानी कोरोना वैक्सीन से जुड़ी है.

  1. कोरोना से जंग में भारत आगे
  2. 14 करोड़ लोगों को लगा टीका
  3. युद्ध स्तर पर जारी है अभियान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक भारत में सिर्फ 99 दिनों में 14 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की डोज लगाई गई हैं. यानी दुनिया में सबसे तेजी से वैक्सीन भारत में ही लगाई गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार रात 08 बजे तक भारत में कोविड-19 वैक्सीन की 24 लाख से अधिक खुराक दी गई हैं. फाइनल आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना का टीका 14 करोड़ 8 लाख 2 हजार 794 को लगाया जा चुका है. 

जीवन रक्षा से जुड़ा डाटा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, 45 से 60 साल के बीच वालों ने 4,76,41,992 लोगों ने पहली डोज ली है. वहीं 23,22,480 लोगों ने दूसरी खुराक ली है. वहीं 60 साल से अधिक उम्र के 4,96,32,245 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली है और 77,02,025 लोगों ने दूसरी डोज ली है.

ये भी पढ़ें- Corona Effect: दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा सकता है Lockdown, केजरीवाल सरकार आज लेगी फैसला

इस तरह आगे बढ़ा सिलसिला

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 92,89,621 हेल्थ केयर वर्कर्स ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है. वहीं 59,94,401 हेल्थ केयर वर्कर्स अपनी दूसरी डोज भी ले चुके हैं. इसी तरह 1,19,42,233 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने पहली डोज ली है, तो 62,77,797 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने दूसरी डोज ली है.

भारत में 16 जनवरी 2021 से वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई थी. तब सिर्फ स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लग रही थी. इसके बाद आम लोगों में 60 साल की उम्र के पार वालों को टीका लगाने का अभियान चलाया गया.

ये भी पढे़ं- Coronavirus पर Indian Army ने पाई सफलता, सैनिकों में नहीं के बराबर है कोरोना संक्रमण, जानिए कैसे रोकी ये महामारी

इसके बाद एक अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को फ्री में वैक्सीन देने का अभियान चला. इसी तरह अब एक मई से 18 साल के ऊपर के लोगों को जिंदगी की डोर मजबूत करने के लिए कोरोना वैक्सीन लगाने की इजाजत मिल चुकी है. 

सेना ने सुनाई खुशखबरी

भारतीय सेना (Indian Army) ने देशभर की सैन्य यूनिट में मार्च से टीकाकरण अभियान शुरू किया था. 20 अप्रैल तक आते-आते करीब 14 लाख फौजियों में से 99% को वैक्सीन दी जा चुकी है. राहत भरी बात ये भी कि इनमें से 82% यानी करीब 11.5 लाख सैन्यकर्मियों को कोरोना की दूसरी डोज भी लग चुकी है.

सेना ने 22 अप्रैल से दिल्ली के बेस हॉस्पिटल को कोविड केयर सेंटर में बदल दिया गया है. यहां ऑक्सीजन सुविधा के सभी 258 बिस्तरों पर मरीज दाखिल भी कर लिए गए हैं. वहीं, सेना ने दिल्ली में एक हजार बिस्तरों वाला अपना अस्पताल भी जनता के लिए खोल दिया है.

LIVE TV

 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news