आर्मी चीफ ने रक्षा मंत्री को ईस्टर्न लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर मौजूदा हालात की पूरी जानकारी दी.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा पर लगातार जारी तनातनी के बीच आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है. जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच एक घंटे से ज्यादा देर तक बातचीत चली. आर्मी चीफ ने रक्षा मंत्री को ईस्टर्न लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर मौजूदा हालात की पूरी जानकारी दी.
इन चार मुद्दों पर दी गई जानकारी
पहला- जनरल नरवणे ने रक्षा मंत्री को लोकल आर्मी कमांडर्स के साथ हुई मिट्टिंग के बाद, एलएसी पर भारत की डिफेंसिव पोजीशन कितनी मजबूत इसकी जानकारी दी.
दूसरा- वहां अभी किन-किन चीजों की जरूरत है ये भी बताया गया. इसके अलवा चीन के साथ गतिरोध लंबा चलने की स्थिति में और क्या क्या जरूरत हो सकती है इस पर भी लंबी चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें- लद्दाख सीमा पर हालात का जायजा लेने पहुंचे सेना प्रमुख, घायल जवानों का बढ़ाया हौसला
तीसरा- रक्षा मंत्री को इसकी भी जानकारी दी गई कि चीन किन इलाकों में आगे बढ़ने की और एलएसी पर यथास्थिति बदलने की कोशिश कर सकता है. ऐसे सभी इलाकों में पट्रोलिंग बढ़ाने के साथ-साथ क्या-क्या कदम उठाए गए हैं इसकी भी जानकारी दी गई है.
चौथा- बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि चीन और भारत LAC पर सैनिकों को धीरे-धीरे पीछे कैसे हटाएंगे.
आर्मी चीफ ने कोर कमांडर के साथ मीटिंग में इस पर चर्चा भी की थी कि जब सैनिकों को पीछे करना शुरू किया जाएगा तो यह किस तरह होगा. इसे लेकर रक्षा मंत्री को पूरी ट्रैटेजी बताई गई. हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि भारत और चीन के बीच अभी गतिरोध खत्म होने में काफी लंबा वक्त लग सकता है.
आपको बता दें कि भारत-चीन सीमा पर टेंशन बढ़ने के बाद आर्मी चीफ नरवणे दो दिवसीय लद्दाख दौरे पर गए थे. उन्हेंने सेना की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने अस्पताल जाकर उन जवानों से भी मुलाकात की थी जिन्होंने 15 जून की रात को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों को सबक सिखाया था.