जल्द शुरु होगी कैलाश-मानसरोवर यात्रा? भारत-चीन ने की बातचीत, LAC समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा
Advertisement
trendingNow12694370

जल्द शुरु होगी कैलाश-मानसरोवर यात्रा? भारत-चीन ने की बातचीत, LAC समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

India China talks On LAC: भारत और चीन के बीच हाल ही में WMCC की बैठक हुई. इस बैठक में दोनों देशों के बीच कैलाश मानसरोवर यात्रा समेत कई बड़े मुद्दों को लेकर चर्चा हुई.   

 

जल्द शुरु होगी कैलाश-मानसरोवर यात्रा? भारत-चीन ने की बातचीत, LAC समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

India China talks: भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता हुई. मंगलवार 25 मार्च 2025 को हुई इस वार्ता में दोनों देशों ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल ( LAC) पर मौजूदा स्थिति और कैलाश मानसरोवर यात्रा समेत कई मामलों पर चर्चा की. बैठक में जल्द से जल्द वापस कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरु करने को लेकर चर्चा की गई. बता दें कि साल 2020 में भीरत-चीन की सीमा पर बढ़े विवाद के कारण यह यात्रा रोक दी गई थी. वहीं अब इस चर्चा का मुख्य केंद्र कैलाश मानसरोवर रहा. 

ये भी पढ़ें-  बांग्लादेश में नहीं थम रही हिंसा, अब आपस में भिड़ गई दो पार्टियां, जमकर हुई मारपीट

इन मुद्दों पर हुई बातचीत 
बता दें कि भारत-चीन के बीच परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र ( WMCC) की 33वीं बैठक हुई. यह बैठक बीजिंग में हुई. इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव ( पूर्वी एशिया) गौरांगलाल दास ने किया. वहीं चीन से इसका प्रतिनिधित्व चीनी विदेश मंत्रालय के सीमा और महासागरीय मामलों के विभाग के महानिदेशक हांग लियांग ने किया.

बैठक में अधिकारियों के बीच बॉर्डर मैनेजमेंट, सीमा पर यहयोग और आदान प्रदान को जल्दी बहाल करने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई.   

भारत में होगी बैठक 
विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों की बैठक को सकारात्मक बताया है. इसको लेकर एक बयान जारी करते हुए कहा कि दोनों पक्षी की ओर से विशेष प्रतिनिधियों की अगली बैठक के लिए पूरजोर तैयारी करने और मिलकर काम करने पर सहमति जताई गई. यह बैठक में साल के अंत तक भारत में आयोजित की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- 'हमारे चुनाव में दखल दे सकता है भारत...', ट्रूडो के बाद भी नहीं सुधरा कनाडा, झूठे आरोपों से नहीं आ रहा बाज

LAC को लेकर हुई बातचीत 
विदेश मंत्रालय ने कहा कि बैठक में दोनों पक्षो ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल ( LAC) की स्थिति को लेकर चर्चा की. मंत्रालयन ने कहा कि दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधो के सुचारू विकास के लिए सीमा पर स्थिरता और शांति बेहद जरूरी है. वहीं दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाथ में LAC की स्थिति को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया. मौजूदा समय में LAC पर दोनों पक्षों के लगभग 50,000-60,000 सैनिक तैनात हैं.   

Trending news

;