देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 66 लाख के पार, 24 घंटे में इतने हजार नए केस
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 66 लाख के आंकड़े को भी पार कर गई है. संक्रमितों की संख्या 66,85,083 हो गई है. इसमें 919023 एक्टिव केस हैं
नई दिल्ली: देश में कोरोना (coronavirus) संक्रमितों की संख्या 66 लाख के आंकड़े को भी पार कर गई है. संक्रमितों की संख्या 66,85,083 हो गई है. इसमें 919023 एक्टिव केस हैं जबकि 56,62,491 मरीज कोरोना से ठीक हो गए हैं. अब तक कोरोना से 103569 मरीजों की मौत हुई है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 61,267 नए मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में 884 मरीजों की मौत हुई है जबकि 75,787 मरीज कोरोना से ठीक हुए हुए हैं. कोरोना से रिकवरी रेट 84.70% और मृत्यु दर 1.55% है.
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि दुनियाभर में हर 10 में से एक व्यक्ति Covid-19 संक्रमित हो सकता है. डब्ल्यूएचओ के शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि अनुमान के मुताबिक ‘दुनिया की जनसंख्या का बड़ा हिस्सा जोखिम में है.’ विशेषज्ञ लंबे समय से कह रहे हैं कि कोरोना वायरस के मामलों की वास्तविक संख्या आंकड़ों से काफी अधिक हो सकती है.
10 महीने संकट खत्म होने का कोई संकेत नहीं
जिनेवा स्थित मुख्यालय में महामारी पर काबू पाए जाने के लिए हो रही बैठक में डब्ल्यूएचओ के हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक माइक रयान ने कहा, अभी आगामी दस महीने और यह संकट खत्म होने का कोई संकेत नहीं है. कई देशों में कोरोना वायरस नियंत्रण के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में ढील के बाद सैकंड वेव आ रही है. इसमें संख्या बढ़ रही है.
माइक रयान ने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक दुनिया की आबादी में से 10 फीसदी लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 34 सदस्यीय बोर्ड मीटिंग के दौरान रयान ने कहा, कोरोना वायरस संक्रमण का रिस्क शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों अलग-अलग है.