कोरोना: देश में मरीजों का आंक‌ड़ा 14 लाख के पार, 24 घंटे में आए करीब 50 हजार नए केस
Advertisement
trendingNow1718490

कोरोना: देश में मरीजों का आंक‌ड़ा 14 लाख के पार, 24 घंटे में आए करीब 50 हजार नए केस

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंक‌ड़ा 14 लाख के पार हो गया है. पिछले 24 घंटे में पहली बार कोविड-19 के करीब 50 हजार नए केस सामने आए हैं.

कोरोना: देश में मरीजों का आंक‌ड़ा 14 लाख के पार, 24 घंटे में आए करीब 50 हजार नए केस

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंक‌ड़ा 14 लाख के पार हो गया है. पिछले 24 घंटे में पहली बार कोविड-19 के करीब 50 हजार नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 49,931 नए मामलेआने के साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 14,35,453 हो गए हैं. वहीं 708 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 32,771 हो गई. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 4,85,114 लोगों का इलाज चल रहा है और 9,71,567 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट बढ़कर 63.92% हो गया है. इसमें सुधार जारी है. 

लगातार पांचवें दिन 45,000 से अधिक नए मामले
देश में लगातार पांचवें दिन कोविड-19 के 45,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 26 जुलाई तक कुल 1,68,06,803 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से एक दिन में सर्वाधिक 5,15,472 लोगों की जांच रविवार को ही की गई. आंकड़ों के अनुसार जिन 708 लोगों की जान गई उनमें से सबसे अधिक 267 लोग महाराष्ट्र के हैं.  इसके बाद तमिलनाडु में 85, कर्नाटक में 82, 

आंध्र प्रदेश में 56, पश्चिम बंगाल में 40, उत्तर प्रदेश में 39, गुजरात में 26, दिल्ली में 21, पंजाब में 15, मध्य प्रदेश में 12, बिहार तथा ओडिशा में 10-10 , राजस्थान तथा तेलंगाना में आठ-आठ, जम्मू-कश्मीर में सात, छत्तीसगढ़ में चार, हरियाणा तथा झारखंड में तीन-तीन, असम, त्रिपुरा, गोवा, पुडुचेरी तथा केरल में दो-दो और हिमाचल प्रदेश तथा लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की जान गई.

महाराष्ट्र में सबसे अधिक 13,656 लोगों ने जान गंवाई
कोविड-19 से अभी तक 32,771 मरीजों की मौत के मामलों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 13,656 लोगों ने जान गंवाई है.  इसके बाद दिल्ली में 3,827 तमिलनाडु में 3,494, गुजरात में 2,326 , कर्नाटक में 1,878, उत्तर प्रदेश में 1,426, पश्चिम बंगाल में 1,372 , आंध्र प्रदेश में 1,041, मध्य प्रदेश में 811, राजस्थान में 621 और तेलंगाना में 463 लोगों की मौत हुई. हरियाणा में कोविड-19 से 392, जम्मू कश्मीर में 312, पंजाब में 306, बिहार में 244, ओडिशा में 140, झारखंड में 85, असम में 79, उत्तराखंड में 63 और केरल में 61 लोगों ने जान गंवाई. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महामारी से छत्तीसगढ़ में 43, पुडुचेरी में 40, गोवा में 35, चंडीगढ़ में 13, त्रिपुरा में 13, हिमाचल प्रदेश में 12, 

मेघालय में पांच, लद्दाख में चार, अरुणाचल प्रदेश में तीन और दादरा एवं नगर हवेली, दमन एवं दीव, लद्दाख में दो-दो व्यक्ति की मौत हुई. उसने बताया कि मृतकों में से 70 प्रतिशत लोगों को पहले से ही अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे अधिक 3,75,799 मामले सामने आए हैं.  इसके बाद तमिलनाडु में 2,13,723 , दिल्ली में 1,30,606, आंध्र प्रदेश में 96,298, कर्नाटक में 96,141 ,उत्तर प्रदेश में 66,988, पश्चिम बंगाल में 58,718 ,गुजरात में 55,822 और तेलंगाना में 54,059 मामले सामने आए हैं. 

बिहार में 39,176 ,राजस्थान में 35,909 , असम में 32,228 , हरियाणा में 31,332 और मध्य प्रदेश में 27,800 लोग संक्रमित पाए गए हैं. ओडिशा में संक्रमण के मामले बढ़कर 25,389 , जम्मू-कश्मीर में 17,920 हो गए.  केरल में अब तक संक्रमण के 19,025 जबकि पंजाब में 13,218 मामले सामने आए हैं. झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,275, छत्तीसगढ़ में 7,450, उत्तराखंड में 6,104, गोवा में 4,861, त्रिपुरा में 3,900, पुडुचेरी में 2,786, मणिपुर में 2,235, हिमाचल प्रदेश में 2,176 और लद्दाख में 1,285 मरीज हैं. नगालैंड में संक्रमण के 1,339 , अरुणाचल प्रदेश में 1,158, चंडीगढ़ में 887 और दादरा नगर हवेली तथा दमन और दीव में 914 मामले सामने आए हैं. मेघालय में 702, सिक्किम में 545, मिजोरम में 361 और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 324 लोग संक्रमित मिले हैं. 

ये भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news