देश में कोरोना के मामले 36 लाख के पार, 24 घंटे में 78512 नए केस; लेकिन इस मामले में राहत
Advertisement

देश में कोरोना के मामले 36 लाख के पार, 24 घंटे में 78512 नए केस; लेकिन इस मामले में राहत

 पिछले 24 घंटे में 78,512 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना के मरीजों  की संख्या बढ़कर 36 लाख के पार हो गई हैं.

अब तक कुल 36,21,245 केस सामने आ चुके हैं.

नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे में 78,512 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना के मरीजों  की संख्या बढ़कर 36 लाख के पार हो गई हैं. अब तक कुल 36,21,245 केस सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 971 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 64,469 हो गई है. अब तक 2774801 मरीज ठीक हो चुके हैं.  रिकवरी रेट बढ़कर 76.62 % हो गया है. पॉजिटिविटी रेट 9.27% है. 

महाराष्ट्र में कोविड-19 के केस आठ लाख के करीब 
महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में 16,408 नए मामले सामने आने के साथ कुल आंकड़ा बढ़कर 7,80,689 पहुंच गया है. 296 और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 24,399 हो गई. मुंबई में रविवार को 1,237 मामले सामने आए और 30 मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही मुंबई में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 1,44,626 हो गये। वहीं, शहर में अब तक 7,626 मरीजों की मौत हुई है. नवी मुंबई में 488 और कल्याण डोम्बीवली में 366 नये मामले सामने आए.  पुणे में 1,163 मामले, पिंपरी चिंचवड में 1,072 , नागपुर शहर में 836, नासिक शहर में 1,049, कोल्हापुर शहर में 305, सांगली शहर में 297, लातूर में 154 और नांदेड़ में 128 मामले सामने आए. 

 

झारखंड में कोरोना संक्रमण के 1,323 नए मामले
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 410 तक पहुंच गई है जबकि संक्रमण के 1,323 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 38,435 हो गई. राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 410 तक पहुंच गई है. 26,448 संक्रमित अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 11,577 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. 

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 1,558 नए केस
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1,558 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 62,433 तक पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 29 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,374 हो गई है.    

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर व भोपाल में पांच-पांच, सागर में तीन, जबलपुर, नीमच एवं बैतूल में दो-दो तथा ग्वालियर, शिवपुरी, धार, विदिशा, सीहोर, दमोह, झाबुआ, होशंगाबाद, कटनी एवं अशोकनगर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है. राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 389 मौत इन्दौर में हुई हैं. भोपाल में 280, उज्जैन में 80, सागर में 53, जबलपुर में 78, ग्वालियर में 46, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 21 एवं खरगोन में 26 लोगों की मौत हुई हैं. बाकी मौत के मामले अन्य जिलों से आए हैं.  अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के सबसे अधिक 265 नए मामले इंदौर जिले में आए हैं.

LIVE टीवी: 

 

Trending news