नई दिल्ली: देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 49 लाख के पार हो गया है. 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 83,809 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ संक्रमण के मामले बढ़कर 49,30,236 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 1054 लोगों की मौत के साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 80,776 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वरा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 9,90,061 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, वहीं 38,59,399 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए केस के मामलों में थोड़ी राहत
पिछले कुछ दिनों से देशभर में 90 हजार से ज्यादा कोरोना के केस सामने आ रहे थे. 6 सितंबर को पहली बार 90 हजार से अधिक केस आए थे. आज 83, 809 मामले सामने आए हैं. इस मामले में आज थोड़ी राहत मिली है. इसके अलावा, रिकवरी रेट में लगातार सुधार जारी है और यह बढ़कर 78.28% हो गया है. पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 7.81% है.  


 


महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,77,374 हुई
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 17,066 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को बढ़कर 10,77,374 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 257 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 29,894 हो गई.  राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 7,55,850 हो गई. अब भी 2,91,256 लोगों का इलाज चल रहा है. विभाग ने कहा कि राज्य में ठीक होने की दर अब 70.16 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.77 प्रतिशत है.  


झारखंड में कोविड-19 के 1,263 नए मरीज 
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से छह और मरीजों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक इस महमारी से 561 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, इस अवधि में 1,263 और लोगों के कोविड-19 होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में इस महमारी की चपेट में आने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 62,737 हो गई. राज्य के कुल 62,737 संक्रमितों में से 48,112 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 14,064 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि 561 अन्य की मौत हो चुकी है.  


ये भी देखें-