भगोड़े कारोबारी Mehul Choksi को पकड़ने की India की कोशिशें तेज, दस्‍तावेज लेकर डोमिनिका पहुंचा Private Jet
Advertisement
trendingNow1910117

भगोड़े कारोबारी Mehul Choksi को पकड़ने की India की कोशिशें तेज, दस्‍तावेज लेकर डोमिनिका पहुंचा Private Jet

भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी के भारत प्रत्‍यर्पण के लिए सरकार की कोशिशें तेज हो गईं हैं. एंटीगुआ के कोर्ट में पेश करने के लिए एक निजी जेट दस्‍तावेज लेकर डोमिनिका पहुंच चुका है. 

मेहुल चोकसी (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: पीएनबी घोटाले (PNB Scam) के आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को भारत लाने की कोशिशें तेज हो गईं हैं. पता चला है कि भारत से एक निजी जेट डोमिनिका पहुंचा है. इसकी पुष्टि एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने की है और कहा है कि डोमिनिका (Dominica) के डगलस-चार्ल्स हवाई अड्डे (Douglas-Charles Airport) पर भारत का एक निजी जेट है.

  1. भगोड़े कारोबारी के प्रत्‍यर्पण के लिए हर संभव कोशिश कर रहा भारत 
  2. दस्‍तावेज लेकर डोमिनिका पहुंचा निजी जेट 
  3. एंटीगुआ के पीएम ने की पुष्टि 

भारत से भेजे गए हैं दस्‍तावेज 

मीडिया में जेट की तस्‍वीरें जारी होने के बाद एंटीगुआ में स्थानीय रेडियो स्टेशन के साथ बातचीत में पीएम ब्राउन ने स्‍पष्‍टीकरण दिया कि डोमिनिका में डगलस-चार्ल्स हवाई अड्डे पर भारत का एक निजी जेट है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस जेट ने नई दिल्ली से उड़ान भरी थी और मैड्रिड होते हुए यह डोमिनिका में उतरा था. ब्राउन ने कहा कि भारत सरकार ने दस्तावेज भेजे थे जो साबित करते हैं कि मेहुल चोकसी भगोड़ा है. इन दस्‍तावेजों को बुधवार को अदालत में दिखाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार चोकसी को प्रत्यर्पित कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. हालांकि भारतीय अधिकारियों ने इस बारे में पुष्टि नहीं की है.

 

यह भी पढ़ें: Dominica से भगोड़े कारोबारी Mehul Choksi की पहली फोटो आई सामने, हाथ पर चोट के निशान?

VIDEO

अब भी भारतीय नागरिक ही है चोकसी 

मेहुल चोकसी की नागरिकता को लेकर भी कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच एंटीगुआ और बारबुडा के पीएम ने साफ कर दिया है कि मेहुल चोकसी की नागरिकता का मामला अनसुलझा है और वह अभी भी एक भारतीय नागरिक ही है.

जेल में बंद चोकसी की फोटो आई सामने 

भारत का जेट डोमिनिका (Dominica) पहुंचने की पुष्टि होने से पहले डोमिनिका की जेल में बंद मेहुल चोकसी की कुछ तस्वीरें भी मीडिया में सामने आई हैं. इन तस्‍वीरों में उसके शरीर पर चोट के निशान दिख रहे हैं. इस मामले को लेकर चोकसी के वकीलों ने दावा किया है कि उसके साथ मारपीट की गई है. फोटो में चोकसी लॉकअप जैसी सलाखों के पीछे है और अपने हाथ पर लगी चोट दिखा रहा है. उसकी बाईं आंख भी लाल दिख रही है. 

यह भी पढ़ें: China के बाद PoK में तुर्की की घुसपैठ! निवेश के नाम पर चल रहा खतरनाक चाल

बता दें कि चोकसी एंटीगुआ स्थित घर से 23 मई की शाम को अचानक लापता हो गया था. उसके गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी. फिर अप्रत्याशित घटनाक्रम के तहत उसे 26 मई को डोमिनिका में पकड़ा गया. तब चर्चा चली कि वो क्यूबा भागने की फिराक में था, लेकिन वह पकड़ा गया. गौरतलब है कि चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ रुपये की धनराशि का कथित तौर पर गबन किया था. नीरव मोदी लंदन की एक जेल में बंद है और वह भारत प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ मुकदमा लड़ रहा है।.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news