घोर बेइज्जती...संयुक्त राष्ट्र में भी बाज नहीं आया पाकिस्तान, आतंकवाद के आका को भारत ने सिखाया कड़वा सबक
Advertisement
trendingNow12770818

घोर बेइज्जती...संयुक्त राष्ट्र में भी बाज नहीं आया पाकिस्तान, आतंकवाद के आका को भारत ने सिखाया कड़वा सबक

India vs Pakistan in UN: भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र देशों की बैठक के दौरान आईना दिखाया है. भारत ने सैन्य संघर्ष के दौरान पाकिस्तान की कायराना हरकतों की पोल खोलकर रख दी. 

India at United Nations
India at United Nations

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को आतंकवाद पर कभी न भूलने वाला कड़वा सबक सिखाया है, लेकिन पड़ोसी मुल्क मानता ही नहीं है. अब उसे संयुक्त राष्ट्र में भी घोर बेइज्जती झेलनी पड़ी है, जहां आतंकवाद के मामले में भारत ने उसे आईना दिखाया है.भारत ने हालिया युद्ध के दौरान पाकिस्तान की करतूतों का पर्दाफाश करते हुए कहा कि जो देश धार्मिक स्थलों को निशाना बनाता हो, आतंकवादियों और आम नागरिकों के बीच कोई फर्क न करता हो, उस देश का इस मुद्दे पर बोलना ही घोर बेइज्जती वाली बात है.

संयुक्त राष्ट्र में सैन्य संघर्ष के दौरान आम लोगों की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर चर्चा के दौरान भारत के संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि हरीश पुरी ने पाकिस्तान को ये कड़वी नसीहत दी. पुरी ने सैन्य संघर्ष के दौरान यूएन कर्मियों, मीडियाकर्मियों, आम नागरिकों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की सुरक्षा विषय पर अपनी बात रखी. 

सीमापार आतंकवाद को पालने पोसने वाला PAK
पुरी ने पाकिस्तान की ओर से लगाए गए निराधार आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भारत लंबे समय से पाकिस्तान के सीमापार आतंकवाद और आतंकी हमलों का सामना कर रहा है. लेकिन आतंकवादियों पर कार्रवाई की बजाय पाकिस्तानी सेना भारत की सीमा में आबादी वाले गांवों को लगातार गोलीबारी से निशाना बनाती रही. इन हमलों में 20 से ज्यादा आम बेकसूर नागरिकों ने जान गंवाई और 80 से ज्यादा जख्मी हुए. पाकिस्तान ने मंदिर-गुरुद्वारा और अन्य धार्मिक स्थलों के साथ अस्पतालों को भी निशाना बनाने में कोई हिचक नहीं दिखाई.ऐसी कारगुजारियों के बावजूद पाकिस्तान का संयुक्त राष्ट्र के मंच पर इस मामले में भारत पर आरोप लगाना पाखंड से ज्यादा कुछ नहीं है.

आतंकवादी हमलों की पीड़ा
पुरी ने कहा, पाकिस्तान ने लंबे समय से सीमापार आतंकवाद को अपनी नीति बना रखा है. मुंबई हमले से लेकर उरी-पठानकोट और अब पहलगाम हमला उसकी नापाक करतूतों का उदाहरण है. इन हमलों में निर्दोष पर्यटकों और नागरिकों को जान गंवानी पड़ी है.
पाकिस्तान ने आतंकी गतिविधियों के लिए आम नागरिकों को जरिया बनाता है. 

पाकिस्तानी सेना और आतंकी साथ-साथ
भारतीय प्रतिनिधि ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर में जो आतंकवादी मारे गए, उनके अंतिम संस्कार के दौरान पाकिस्तानी सेना और सरकार के अफसर खड़े दिखे. वो उनकी आखिरी नमाज में शामिल हुए.ऐसा इसलिए कि पाकिस्तान आतंकियों और आम लोगों के बीच कोई अंतर नहीं करता. फिर वो यहां नागरिक सुरक्षा के मसले पर सबको उपदेश देने की कोशिश करता है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;