देश में अभी तक कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,39,054 हो गई है. वहीं, इलाजरत मरीजों (एक्टिव केस) की संख्या बढ़कर 25,587 पर पहुंच गई है. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से कर्नाटक और महाराष्ट्र में 2-2 और केरल तथा पंजाब में 1-1 मरीज की मौत हुई है.
Trending Photos
India has logged 5,335 fresh coronavirus cases: देश में कोरोना के ताजा मामले आए दिन रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 5,335 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो कि पिछले 195 दिन में दर्ज किए जाने वाले दैनिक मामलों में सर्वाधिक हैं. यानी पिछले 195 दिनों में किसी भी दिन इतने मामले सामने नहीं आए थे. इससे पहले देश में 23 सितंबर, 2022 को कोरोना के 5,383 दैनिक मामले दर्ज किए गए थे.
तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों की वजह से लोगों में चिंता बढ़ गई है. हरियाणा, महाराष्ट्र और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में चुनिंदा जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. हालांकि, नए मामलों की रफ्तार को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि जल्द ही पूरे देश में मास्क को अनिवार्य कर दिया जाएगा. साथ ही अन्य कोरोना प्रोटोकॉल्स को भी लागू कर दिया जाएगा.
देश में अभी तक कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,39,054 हो गई है. वहीं, इलाजरत मरीजों (एक्टिव केस) की संख्या बढ़कर 25,587 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से कर्नाटक और महाराष्ट्र में 2-2 और केरल तथा पंजाब में 1-1 मरीज की मौत हुई है.
इसी के साथ देश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,30,929 हो गया है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. देश में वर्तमान में 25,587 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कि कोरोना के कुल मामलों का 0.6 फीसदी है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है.
देश में अभी तक कोरोना के कुल 4,41,82,538 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं. अभी तक देश में कोरोना रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे