क्या खत्म हो गया भारत-पाक सीजफायर? DGMO स्तर की बातचीत पर भी आ गई जानकारी
Advertisement
trendingNow12762827

क्या खत्म हो गया भारत-पाक सीजफायर? DGMO स्तर की बातचीत पर भी आ गई जानकारी

Indian Army: भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशं स्तर की कोई बातचीत तय नहीं है. 12 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ के युद्धविराम पर सहमति बनी थीउसमें किसी तरह की समाप्ति तिथि तय नहीं की गई थी.

क्या खत्म हो गया भारत-पाक सीजफायर? DGMO स्तर की बातचीत पर भी आ गई जानकारी

India Pakistan ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर खत्म होने की अफवाहों पर भारतीय सेना ने पूरी तरह विराम लगा दिया है. सेना ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा फैलाई जा रही खबरें पूरी तरह से गलत हैं. सीजफायर खत्म नहीं हो रहा है और यह अब भी जारी है.

सीजफायर अनिश्चितकाल तक जारी..
असल में सेना ने साफ किया कि आज भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) स्तर की कोई बातचीत तय नहीं है. साथ ही यह भी बताया गया कि 12 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच जो युद्धविराम पर सहमति बनी थी उसमें किसी तरह की समाप्ति तिथि तय नहीं की गई थी. इसका मतलब है कि यह सीजफायर अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा.

अफवाहों पर भरोसा न करने की अपील..
हुआ यह था कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारत-पाक सीजफायर आज खत्म हो रहा है और इसी को लेकर DGMO स्तर की बातचीत होनी है. लेकिन सेना ने इन सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया है और लोगों से अफवाहों पर भरोसा न करने की अपील की है.

पूरा मामला इससे जुड़ा है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन 'सिंदूर' के तहत पीओके और पाकिस्तान में आतंकियों के नौ ठिकानों को तबाह किया था. इसके जवाब में पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से हमला किया, लेकिन भारतीय डिफेंस सिस्टम ने हर खतरे को हवा में ही निष्क्रिय कर दिया और मुंहतोड़ जवाब दिया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;