24 घंटे में 21 फीसदी बढ़े कोरोना के नए मामले, इतने लोग हुए संक्रमित; जानें ओमिक्रॉन वेरिएंट का आंकड़ा
Advertisement

24 घंटे में 21 फीसदी बढ़े कोरोना के नए मामले, इतने लोग हुए संक्रमित; जानें ओमिक्रॉन वेरिएंट का आंकड़ा

24 घंटे में 21 फीसदी तक कोरोना के मामले बढ़े हैं. ये आंकड़ा प्रत्येक दिन बढ़ रहा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1 लाख 41 हजार 986 मामले दर्ज होने के साथ  285 लोगों की जान गई है.

पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 1 लाख 41 हजार 986 मामले

नई दिल्ली:  COVID-19 UPDATE: कोरोना वायरस के नए मामले प्रत्येक दिन बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 1 लाख 41 हजार 986 नए मामलों के साथ 285 लोगों की जान गई है. वहीं कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. अबतक देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले 3,071 हो गए हैं.  देश में नए मामलों के आने के बाद एक्टिव मामलों की संख्या 4,72,169 पहुंच गई है. इस जानलेवा वायरस से मरीज ठीक भी हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 40,895 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, जिसके साथ ही ठीक होने वालों मरीजों का आंकड़ा 3,44,12,740 पहुंच गया है.

  1. पिछले 24 घंटे में 40,895 मरीजों ने कोरोना को मात दी
  2. दर्ज हुए 1 लाख 41 हजार 986 मामले
  3. गई 285 लोगों की जान

बड़ी संख्या में हो रही कोरोना की जांच, जानें-आंकड़ा

भारत में एक्टिव केस की संख्या 1.34 प्रतिशत पहुंच गई है. इसके अलावा रिकवरी रेट  97.30 प्रतिशत हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, रोज का रिकवरी रेट 9.28 प्रतिशत है. वहीं हफ्ते का रिकवरा रेट 5.66 प्रतिशत है. देश में कोरोना के मामलों की जांच भी लगातार हो रही है. अबतक देश में 68.84 करोड़ कोरोना टेस्ट किए गए हैं. 

देश में 150 करोड़ के पार पहुंचा वैक्सीनेशन का आंकड़ा

देश में जिस तेजी से कोरोना फैल रहा है उसी तेजी से कोरोना वैक्सीनेशन पर भी ध्यान दिया जा रहा है. लगातार लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए जागरुक किया जा रहा है. अबतक देश मों 150,06 करोड़ कोरोना वैक्सीन लोगों को लगाई जा चुकी है. बता दें कि बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए देश में सख्ती भी लगाई जा रही है. आज से दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू भी लागू हो गया है. बता दें कि इससे पहले ही दिल्ली में नाइट कर्फ्यू भी लागू किया हुआ है. सिर्फ दिल्ली ही नहीं देश के अधिकतर राज्यों में कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं. ताकी इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

Trending news