खुल गए भारत के सभी 32 एयरपोर्ट, सीजफायर से पहले हुए थे बंद.. लिस्ट देख लीजिए
Advertisement
trendingNow12754277

खुल गए भारत के सभी 32 एयरपोर्ट, सीजफायर से पहले हुए थे बंद.. लिस्ट देख लीजिए

AAI NOTAM:  ये सभी एयरपोर्ट नागरिक उड़ानों के संचालन के लिए उपलब्ध हैं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति एयरलाइंस से सीधे जांचें और वेबसाइट पर नियमित अपडेट लेते रहें.

File Photo
File Photo

Airport Reopening: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते अस्थायी रूप से बंद किए गए भारत के 32 एयरपोर्ट्स अब दोबारा खुल गए हैं. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण AAI ने सोमवार को जानकारी दी कि ये सभी हवाई अड्डे अब तत्काल प्रभाव से नागरिक उड़ानों के लिए फिर से चालू कर दिए गए हैं. पहले इन एयरपोर्ट्स को 15 मई तक बंद रखने की अधिसूचना जारी की गई थी.

असल में AAI के बयान में कहा गया कि 10 मई को सुबह 5:29 बजे तक 32 हवाई अड्डों को बंद रखने का नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी किया गया था. लेकिन अब ये सभी एयरपोर्ट नागरिक उड़ानों के संचालन के लिए उपलब्ध हैं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति एयरलाइंस से सीधे जांचें और वेबसाइट पर नियमित अपडेट लेते रहें.

यहां देखिए एयरपोर्ट की लिस्ट 
इन 32 एयरपोर्ट्स में आदमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपोरा, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा, केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली, लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नालिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलई शामिल हैं.

यात्रियों के लिए एडवाइजरी
इससे पहले दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की थी जिसमें बताया गया कि सभी कार्य सामान्य रूप से जारी हैं. हालांकि हवाई क्षेत्र की स्थिति में बदलाव और सुरक्षा उपायों के चलते कुछ उड़ानों के समय में बदलाव हो सकता है और चेकिंग में ज्यादा समय लग सकता है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;