Corona Crisis: देश में 81 दिन बाद कोरोना के सबसे कम नए केस, जानें क्या कहते हैं Health Ministry के आंकड़े
Advertisement

Corona Crisis: देश में 81 दिन बाद कोरोना के सबसे कम नए केस, जानें क्या कहते हैं Health Ministry के आंकड़े

देश में कोरोना की दूसरी लहर (Corona second wave) लगभग थम चुकी है. भारत में अब कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक्टिव मामले 81 दिन बाद सबसे कम यानी 60 हजार से नीचे हैं. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर (Corona second wave) लगभग थम चुकी है. भारत में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 81 दिन बाद सबसे कम यानी 60 हजार से नीचे हैं. लगातार छठे दिन ये आंकड़ा तेजी से घटा है. वहीं बीते 24 घंटे की बात करें तो यहां कोरोना संक्रमण के 58,419 नए मामले सामने आए और 1576 लोगों की मौत हुई है.

  1. देश में काबू में आया कोरोना
  2. लगातार कम हो रहे नए केस
  3. 24 घंटे में 1576 मरीजों की मौत

ठीक इसी दौरान 87,619 लोग ठीक होकर घर पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 3 करोड़ पर पहुंचने वाला है. देश के कोरोना डेथ मीटर की रफ्तार पर भी कुछ ब्रेक लगी है.

देश का कोरोना बुलेटिन

कुल केस:  2,98,81,965
कुल ठीक: 2,87,66,009  
कुल मौत:  3,86,713       
एक्टिव केस: 7,29,243

लगातार 38वें दिन नए केस से ज्यादा रिकवरी

देश में लगातार 37वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. इसी तरह अब तक 27,66,93,572 लोगों को जिंदगी का टीका यानी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लग चुकी है. बीते 24 घंटों में देश में 33 लाख वैक्सीन लगाई गईं है.  टीके लगाए गए. वहीं अबतक देश में  करोड़ करीब 33 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं.

ये भी पढे़ं-  UAE ने भारत पर लगा Travel Ban हटाया, Corona Vaccine की दोनों डोज ले चुके पैसेंजर्स को छूट

भारत में कोरोना से मृत्यु दर 1.25% है जबकि रिकवरी रेट 96.27% है. वहीं एक्टिव केस घटकर 3% से कम हो गए हैं. कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. जबकि कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में ही हुई है.

ये भी पढे़ं- Green Fungus का पहला केस Punjab के Jalandhar में मिला, इलाज जारी

5 राज्यों में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस

पांच राज्यों से 70.23% नए कोरोना केस सामने आए हैं. जिसमें अकेले केरल (Kerala) से 21.3% मामले हैं. केरल में कोरोना के 12,443 केस, महाराष्ट्र में 8,912 केस, तमिलनाडु में 8,183 नए केस, कर्नाटक में 5,815 केस और आंध्र प्रदेश में 5,674 नये मामले सामने आए हैं. इसी तरह पिछले 24 घंटे में हुई मौतों में सबसे अधिक महाराष्ट्र (682) में हुई हैं. जबकि तमिलनाडु में एक दिन में 180 कोविड मरीजों की जान गई है. 

LIVE TV

 

Trending news