Ajit Doval video: अजित डोभाल खुद पाकिस्तान में एक जासूस के रूप में सेवा कर चुके हैं. वे पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि अगर पाकिस्तान समझता है कि भारत ने रक्षात्मक से आक्रामक डिफेंस की ओर रुख किया है तो उनके लिए इसे सहन करना असंभव हो जाएगा.
Trending Photos
Pakistan train attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुए ट्रेन बंधक कांड ने सबका ध्यान खींचा है. पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि सभी यात्रियों को मुक्त करा लिया और कई बलूच लड़ाकों को मार गिराया. इस घटनाक्रम के बीच भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार NSA अजित डोभाल का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डोभाल साफ चेतावनी देते नजर आ रहे हैं कि अगर पाकिस्तान ने 26/11 मुंबई हमले जैसी घटना दोहराई तो भारत की रणनीति शिफ्ट हो जाएगी और आप बलूचिस्तान खो देंगे.
असल में इस वायरल वीडियो में अजित डोभाल कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर आप मुझ पर 100 पत्थर फेंकते हैं तो मैं 90 रोक सकता हूं लेकिन फिर भी मैं चोटिल हो सकता हूं और जीत नहीं सकता. लेकिन अगर हम Defensive Offence में चले जाएं तो हम संतुलन को अपने पक्ष में मोड़ सकते हैं. डोभाल के इस बयान का संदर्भ पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को जवाब देने के लिए भारत की रणनीतिक दिशा को लेकर था जिसमें भारत केवल प्रतिक्रिया देने के बजाय खुद भी सक्रिय कदम उठा सकता है.
NSA अजित डोभाल खुद पाकिस्तान में एक जासूस के रूप में सेवा कर चुके हैं. वीडियो में डोभाल आगे कहते हैं कि पाकिस्तान की कमजोरियां भारत की तुलना में कहीं अधिक हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान समझता है कि भारत ने रक्षात्मक से आक्रामक रक्षा की ओर रुख किया है तो उनके लिए इसे सहन करना असंभव हो जाएगा. आप एक मुंबई कर सकते हैं लेकिन आप बलूचिस्तान खो सकते हैं. इसमें न तो परमाणु युद्ध की जरूरत होगी और न ही सैनिकों की सीधी तैनाती. अगर वे चालें जानते हैं तो हम भी जानते हैं.
(@OfficeOfDGP) March 12, 2025
बता दें कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी BLA बलूचिस्तान में सबसे सक्रिय विद्रोही संगठन है जिसे पाकिस्तान और अमेरिका दोनों ने आतंकी संगठन घोषित कर रखा है. BLA का आरोप है कि पाकिस्तान ने जबरदस्ती 1948 में बलूचिस्तान का विलय कराया और उसके तेल एवं खनिज संसाधनों का दोहन कर रहा है. यह संगठन स्वतंत्र बलूचिस्तान की मांग कर रहा है और स्थानीय संसाधनों पर अपने लोगों के हक की लड़ाई लड़ रहा है.
An individual who survived the Jaffar Express hijacking told the eople were killed by BLA fighters, whom the BLA claimed were serving military personnel. pic.twitter.com/vmVXXSTKhS
— The Bolan News (@T) March 13, 2025
फिलहाल इधर ट्रेन बंधक संकट के बाद पाकिस्तान में आंतरिक विद्रोह की स्थिति और गंभीर हो गई है और वहां से कई सारे वीडियो भी सामने आ रहे हैं.