सदा-ए-सरहद सेवा की डीटीसी बस दिल्ली से लाहौर हर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को चलती है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) ने सोमवार को दिल्ली व लाहौर के बीच सदा-ए-सरहद बस सेवा को निलंबित कर दिया. डीटीसी ने यह कदम पाकिस्तान द्वारा सेवा को बंद करने के बाद उठाया गया है. भारत द्वारा अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने के मद्देनजर पाकिस्तान ने बस सेवा को रोका है. अनुच्छेद 370 जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करता था.
बस को सोमवार सुबह 6 बजे लाहौर के लिए रवाना होना था. हालांकि, पाकिस्तान टूरिज्म डेवेलपमेंट कॉरपोरेशन (पीटीडीसी) ने शनिवार को डीटीसी को सोमवार से सेवा के निलंबन की सूचना दे दी थी. पाकिस्तान के फैसले के बाद डीटीसी ने एक बयान में कहा, "डीटीसी 12 अगस्त 2019 से लाहौर बस भेजने में असमर्थ है." सदा-ए-सरहद सेवा की डीटीसी बस दिल्ली से लाहौर हर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को चलती है, जबकि पीटीडीसी बस लाहौर से दिल्ली हर मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को चलती है.