दिल्ली-लाहौर के बीच सदा-ए-सरहद बस सेवा निलंबित, DTC ने लिया बड़ा फैसला
Advertisement
trendingNow1562003

दिल्ली-लाहौर के बीच सदा-ए-सरहद बस सेवा निलंबित, DTC ने लिया बड़ा फैसला

सदा-ए-सरहद सेवा की डीटीसी बस दिल्ली से लाहौर हर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को चलती है.

पीटीडीसी बस लाहौर से दिल्ली हर मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को चलती है.

नई दिल्ली: दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) ने सोमवार को दिल्ली व लाहौर के बीच सदा-ए-सरहद बस सेवा को निलंबित कर दिया. डीटीसी ने यह कदम पाकिस्तान द्वारा सेवा को बंद करने के बाद उठाया गया है. भारत द्वारा अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने के मद्देनजर पाकिस्तान ने बस सेवा को रोका है. अनुच्छेद 370 जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करता था.

 

बस को सोमवार सुबह 6 बजे लाहौर के लिए रवाना होना था. हालांकि, पाकिस्तान टूरिज्म डेवेलपमेंट कॉरपोरेशन (पीटीडीसी) ने शनिवार को डीटीसी को सोमवार से सेवा के निलंबन की सूचना दे दी थी. पाकिस्तान के फैसले के बाद डीटीसी ने एक बयान में कहा, "डीटीसी 12 अगस्त 2019 से लाहौर बस भेजने में असमर्थ है." सदा-ए-सरहद सेवा की डीटीसी बस दिल्ली से लाहौर हर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को चलती है, जबकि पीटीडीसी बस लाहौर से दिल्ली हर मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को चलती है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news