कल पड़ी थी ट्रेन हाइजैकिंग पर लताड़, आज भारत ने पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान को कश्मीर पर सुना दिया
Advertisement
trendingNow12681146

कल पड़ी थी ट्रेन हाइजैकिंग पर लताड़, आज भारत ने पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान को कश्मीर पर सुना दिया

India Speech At UN: हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की एक महासभा में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पी हरीश ने जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई है. उनके इस भाषण की तारीफ की जा रही है.   

कल पड़ी थी ट्रेन हाइजैकिंग पर लताड़, आज भारत ने पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान को कश्मीर पर सुना दिया

India Speech At UN: पाकिस्तान ने हाल ही में अपने मुल्क पर हुए ट्रेन हाइजैकिंग का आरोप भारत के सिर लगा दिया था. इसको लेकर उसे भारत की तरफ से मुंह की खानी पड़ी थी. पाकिस्तान ने कहा था कि जाफर एक्सप्रेस में हुए हादसे के पीछे भारत का हाथ था, जिसको लेकर विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पाक को फटकार लगाते हुए कहा था कि वह अपनी आंतरिक समस्याओं और विफलताओं को दूसरे के सिर मढ़ने के बदले अपने अंदर झांकें. वहीं अब संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी पाकिस्तान को भारत की ओर से जमकर फटकार लगी है. 

ये भी पढ़ें- कटोरा लेकर खड़े थे शहबाज, IMF ने पाकिस्तान को दी 1 अरब डॉलर की भीख, कब तक 'बैसाखी' से चलेगी गाड़ी?

जम्मू-कश्मीर पर सुनाया 
दरअसल शुक्रवार 14 मार्च 2025 को संयुक्त राष्ट्र ( UN) में 'इंटरनेशनल डे टू कॉम्बैट इस्लामोफोबिया' पर एक अनौपचारिक महासभा का आयोजन हुआ था, जिसमें पूर्व पाकिस्तानी विदेश सचिव तहमीना जंजुआ ने जम्मू-कश्मीर का उल्लेख किया था. इसको लेकर भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पी हरीश ने फटकार लगाते हुए पाकिस्तान की आलोचना की और कहा,' जैसा कि उनकी आदत है, पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव ने आज केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का अनुचित संदर्भ दिया है.'  

भारत का अभिन्न अंग है जम्मू-कश्मीर 
पी हरीश ने आगे कहा,' बार-बार संदर्भ देने से न तो उनके दावे को वैधता मिलेगी और न ही सीमा पार आतंकवाद के उनके अभ्यास को उचित ठहराया जा सकेगा. इस देश की कट्टरपंथी मानसिकता और कट्टरता का इतिहास जगजाहिर है. इस तरह के प्रयासों से यह वास्तविकता नहीं बदलेगी कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा.'  

ये भी पढ़ें- मुंबई में बेधड़क चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, होटल से बचाई गईं 4 एक्ट्रेस, दलाल गिरफ्तार

भाषण की सराहना 
भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पी हरीश के इस मजबूत भाषण की UN में भारत के स्थायी मिशन ने खूब सराहना की. स्थायी मिशन ने बयान जारी करते हुए कहा,' हरीश ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत विविधता और बहुलवाद की जमीन है. भारत 200 मिलियन से ज्यादा मुस्लिम आबादी के साथ विश्व में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाले देशों में से एक है. यह मुसलमानों के खिलाफ धार्मिक असहिष्णुता की घटनाओं की निंदा करने में संयुक्त राष्ट्र के साथ एकजुट है.' 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;