चीन-पाकिस्तान को लगेगा झटका! भारत ने कस ली कमर, घर में बनाएगा पांचवीं पीढ़ी का घातक लड़ाकू विमान
Advertisement
trendingNow12683192

चीन-पाकिस्तान को लगेगा झटका! भारत ने कस ली कमर, घर में बनाएगा पांचवीं पीढ़ी का घातक लड़ाकू विमान

India Fighter Jet: भारत चीन-पाकिस्तान से बढ़ते खतरों का मुकाबला करने के लिए अपने पांचवी पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट AMCA के विकास में तेजी ला रहा है. इसके लिए एक उच्च स्तरीय समिति इस फाइटर जेट में सुधार और इसके तेजी से विकास को लेकर काम कर रही है. 

चीन-पाकिस्तान को लगेगा झटका! भारत ने कस ली कमर, घर में बनाएगा पांचवीं पीढ़ी का घातक लड़ाकू विमान

India Fighter Jet: पाकिस्तान-चीन जैसे दुश्मन देशों से घिरे भारत को इस वक्त लड़ाकू विमानों की काफी ज्यादा जरूरत है. इस वक्त भारत के पास लड़ाकू विमानों के कुल 31स्क्वाड्रन, जबकि भारत को अभी 48 और स्क्वाड्रन की आवश्यकता है. ऐसे में भारत अपनी आवश्यकताओं को देखते हुए पांचवी पीढ़ी के विमान बनाने का प्लान कर रहा है. इसके लिए भारत अपने स्वदेशी 5वीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट एडवांस मिडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) के विकास और शामिल करने की प्रक्रिया को तेज करने की योजना बना रहा है.  

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी डॉन ने जालंधर के यूट्यूबर के घर पर फेंका ग्रेनेड, अमृतसर में भी हुआ था अटैक

समिति का किया गठन 
'TOI' की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने AMCA को लेकर एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है. यह समिति  AMCA के लिए एक स्पष्ट रणनीति और प्रोडक्शन-कम- बिजनेस मॉडल विकसित करने पर काम कर रही है. रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह इस समिति की अध्यक्षता कर रहे हैं, जिसमें वायु सेना के उप प्रमुख एयर मार्शल एसपी धरकर, सचिव (डिफेंस प्रोडक्शन) संजीव कुमार और  DRDO और एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) के शीर्ष अधिकारी शामिल हैं. यह समिति अगले महीने अपनी रिपोर्ट सौंपने वाली है. 

वायु सेना की क्षमता बढ़ा रहा भारत 
भारत इस कदम के जरिए अपनी वायु सेना की क्षमताओं को बढ़ाना चाहता है. खासतौर पर तब जब पाकिस्तान चीन से कम से कम 40 J-35A स्टील्थ फाइटर जेट्स हासिल करने की फिराक में है. वहीं चीन ने भी भारतीय सीमा के पास अपने एयरफील्ड्स पर पहले से ही अपने पांचवीं पीढ़ी के चेंगदू J-20 जेट्स को तैनात कर रखा है. 

ये भी पढ़ें- पढ़ने में कमजोर बेटों को पिता ने पानी में डुबोकर मार डाला, बाद में खुद लगा ली फांसी

AMCA के फीचर 
भारत फिलहाल वर्तमान में भारतीय वायु सेना में महंगे AMCA के 6 स्क्वाड्रन (126 जेट) को शामिल करने की योजना बना रहा है, जिसमें AMCA में एडवांस्ड सेंसर फ्यूजन, स्टील्थ फीचर्स और AI-पावर्ड इलेक्ट्रॉनिक पायलट सिस्टम जैसे दमदार फीचर हैं. इसके अलावा यह एयरक्राफ्ट नेटसेंट्रिक वायरफेयर सिस्टम, इंटीग्रेटेड वेहिकल हेल्थ मैनेजमेंट से लैस होगा.  AMCA को हर हाल में साल 2035 तक बनाने का लक्ष्य रखा गया है. एसे में इसके लिए समयसीमा को कम करने और कुशलता में सुधार करने की जरूरत होगी. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;