इस साल बेहद कम होगी बारिश , सिर्फ 88 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान: मौसम विभाग
Advertisement

इस साल बेहद कम होगी बारिश , सिर्फ 88 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान: मौसम विभाग

इस साल मानसून के सामान्य से कम रहने की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक इस साल बारिश कम हो सकती है।  विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हषर्वर्धन ने कहा कि भारतीय मौसम विभाग ने बारिश के संदर्भ में अपनी भविष्यवाणी में बदलाव करते हुए इसके 93 प्रतिशत की बजाय 88 प्रतिशत रहने यानी ‘सामान्य से कम’ के बजाय ‘और कम’ रहने की बात कही है।

इस साल बेहद कम होगी बारिश , सिर्फ 88 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान: मौसम विभाग

नई दिल्ली: इस साल मानसून के सामान्य से कम रहने की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक इस साल बारिश कम हो सकती है।  विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हषर्वर्धन ने कहा कि भारतीय मौसम विभाग ने बारिश के संदर्भ में अपनी भविष्यवाणी में बदलाव करते हुए इसके 93 प्रतिशत की बजाय 88 प्रतिशत रहने यानी ‘सामान्य से कम’ के बजाय ‘और कम’ रहने की बात कही है।

गौर हो कि देश में बहुप्रतीक्षित मानसून के 30 मई को केरल तट पर दस्तक देने के आसार हैं। पहले के अनुमान में मौसम विभाग के अनुसार पहले चरण के मानसून के कमजोर या औसत रहने की संभावना होने और इसके केरल व कर्नाटक के पश्चिमी तट तक सीमित रहने की बात कही गई थी। तमिलनाडु व आंध्र प्रदेश को अपने हिस्से के मानसून के लिये अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। केरल में मानसून की दस्तक के साथ ही देश के दक्षिणी भाग को झुलसाती गर्मी से राहत मिलेगी।

 

Trending news