भारत में दूर होगा Corona Vaccine का संकट, Full सब्सिडी पर GAVI भेज रहा 19-25 टीके
Advertisement
trendingNow1896943

भारत में दूर होगा Corona Vaccine का संकट, Full सब्सिडी पर GAVI भेज रहा 19-25 टीके

गावी ने एक सवाल के जवाब में इस बात को स्वीकार किया कि भारत में महामारी के मौजूदा संकट के चलते संगठन की टीका आपूर्ति पर असर पड़ा है. क्योंकि नई दिल्ली टीकों की बड़ी निर्माता और आपूर्तिकर्ता रही है.

भारत में दूर होगा Corona Vaccine का संकट, Full सब्सिडी पर GAVI भेज रहा 19-25 टीके

वॉशिंगटन: वैक्सीन से संबंधित ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन गावी (Gavi) ने शुक्रवार को कहा कि भारत को कोविड-19 रोधी 19-25 करोड़ वैक्सीन (Corna Vaccine) पूर्ण सब्सिडी पर मिलने के साथ ही तात्कालिक तकनीकी सहायता और रेफ्रीजिरेशन चैन इक्विपमेंट के लिए 3 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता भी मिलेगी.

'भारत की मदद के लिए कटिबद्ध है गावी'

सार्वजनिक-निजी वैश्विक स्वास्थ्य भागीदारी से जुड़ा यह संगठन कम और मध्यम आय वाले देशों को टीका उपलबध कराने के लिए वैश्विक प्रयासों का नेतृत्व कर रहा है. प्रवक्ता ने कहा, 'गावी मौजूदा संकट में भारत की मदद के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है. दिसंबर 2020 में कोवैक्स बोर्ड इस बात पर सहमत हुआ था कि AMC व्यवस्था के तहत मिलने वाली टीके की कुल खुराकों में से लगभग 20 प्रतिशत खुराक भारत को मिलेंगी.’

ये भी पढ़ें:- कोरोना मरीजों के लिए खून के थक्के क्यों बन रहे मुसीबत? जानें एक्सपर्ट्स ने क्या कहा

भारत को सब्सिडी पर मिलेंगी 19-25 करोड़ वैक्सीन

उन्होंने कहा कि इस तरह भारत को पूर्ण सब्सिडी पर 19-25 करोड़ टीके मिलेंगे. प्रवक्ता ने कहा कि इसके अलावा संगठन को संबंधित व्यवस्था के तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता में से भारत को लगभग 20 प्रतिशत सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस तरह भारत को तात्कालिक तकनीकी सहायता और रेफ्रीजिरेशन चैन इक्विपमेंट के लिए 3 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता भी मिलेगी.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news