Whole of Pakistan within our range: ऑपरेशन सिंदूर के जरिए जिस तरह भारत ने पाकिस्तान में कोहराम मचाया है, उसके बाद अब पूरे पाकिस्तान में खौफ है. इसी बीच आर्मी एयर डिफेंस के अधिकारी ने बहुत बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि पूरा पाकिस्तान हमारी सीमा में हैं, हम जब चाहें जहां चाहें वहां हमला करके दुश्मनों को पस्त कर सकते हैं. जानते हैं पूरी बात.
Trending Photos
opration sindoor: सेना के वायु रक्षा महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी कुन्हा ने सोमवार को भारत की सैन्य क्षमताओं पर जो बात कही, उसके बाद तो पाकिस्तान को खाना हजम नहीं हो रहा होगा. कुन्हा ने बहुत ही साफ शब्दों में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत के पास ऐसा हथियार भंडार है, जो पाकिस्तान के किसी भी हिस्से को निशाना बना सकता है. यानी पाकिस्तान में किसी भी जगह, कही भी भारत हमला करके दुश्मनों का कचूमर निकाल सकता है. न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए गए एक इंटरव्यू में लेफ्टिनेंट जनरल डी 'कुन्हा ने कहा, 'पूरा पाकिस्तान हमारी रेंज में है.
पाकिस्तानी सेना हेडक्वार्टर कही भी बना लें
अगर पाकिस्तान अपनी सेना का जनरल हेडक्वार्टर (जीएचक्यू) रावलपिंडी से खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) या कहीं और ले जाता है, तो भी उसे 'गहरा गड्ढा ढूंढना होगा.' ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए कुन्हा का कहना था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के प्रमुख हवाई ठिकानों पर ऐसे सटीक हमले किए जिसके बाद पाकिस्तान के एयरबेस बर्बाद हो गए. जिसमें लॉइटरिंग मुनिशन्स (लंबे समय तक हवा में रहने वाले हथियार) का इस्तेमाल कर उच्च-मूल्य के लक्ष्यों को नष्ट किया गया. इसमें स्वदेशी आधुनिक तकनीक, जैसे लंबी दूरी के ड्रोन और गाइडेड मुनिशन्स ने ऑपरेशन की सफलता में अहम भूमिका निभाई.
#WATCH | Delhi: On how Pakistan used civilian planes as a shield, DG Army Air Defence Lt Gen Sumer Ivan D’Cunha says, "...Our nation doesn't harm civilians in any form. They knew we wouldn't try to shoot down their aircraft. The first thing that you do in conflict is to make sure… pic.twitter.com/9UGQZfkRso
— ANI (@ANI) May 19, 2025
पाकिस्तान को बर्बाद करने के पूरे तरीके
लेफ्टिनेंट जनरल डी'कुन्हा ने कहा, "मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि भारत के पास पाकिस्तान से पूरी तरह निपटने के लिए पर्याप्त हथियार हैं. चाहे वह सबसे चौड़ा हिस्सा हो या सबसे संकरा, पूरा पाकिस्तान हमारी रेंज में है. हम अपनी सीमाओं से या गहराई तक, पूरे पाकिस्तान को निशाना बनाने में सक्षम हैं. जीएचक्यू रावलपिंडी से केपीके या कहीं और जा सकता है, लेकिन वे सभी हमारी रेंज में हैं. उन्हें सचमुच बहुत गहरा गड्ढा ढूंढना होगा."
भारत में पाकिस्तान नहीं पहुंचा पाया नुकसान
लेफ्टिनेंट जनरल डी'कुन्हा ने जोर देकर कहा कि सशस्त्र बलों का मुख्य कर्तव्य देश की संप्रभुता और लोगों की रक्षा करना है. उन्होंने कहा, "हमारा काम अपनी संप्रभुता और लोगों की रक्षा करना है. हमने इस हमले से अपनी मातृभूमि को बचाया, जो आबादी वाले इलाकों और हमारे सैन्य छावनियों में बड़ी समस्याएं पैदा करने के लिए था. हमने यह सुनिश्चित किया कि इससे कोई हताहत न हो, जिससे न केवल हमारे नागरिक, बल्कि हमारे जवान, अधिकारी और उनके परिवार गर्व महसूस कर रहे हैं. यह भारत की आबादी के लिए भी गर्व की बात है."
ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को दिखाई ताकत
ऑपरेशन सिंदूर ने आधुनिक युद्ध में भारत की तैयारियों को दिखाया, खासकर ड्रोन और अन्य उन्नत तकनीकों को निष्प्रभावी करने में. इस ऑपरेशन ने भारत की एकीकृत कमांड संरचनाओं को उजागर किया, जिसने विभिन्न सैन्य शाखाओं के बीच सहज समन्वय को संभव बनाया.