Advertisement
trendingNow12958083

भारत-यूके के बीच समझौते से ट्रंप के टैरिफ की निकली हवा? पाकिस्तान को भी लगा झटका!

India-UK trade deal: स्टार्मर और मोदी दोनों ने आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की स्पष्ट और कड़ी निंदा की. उन्होंने आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता और संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार, व्यापक और निरंतर तरीके से आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए ठोस अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों का आह्वान किया.

भारत-यूके के बीच समझौते से ट्रंप के टैरिफ की निकली हवा? पाकिस्तान को भी लगा झटका!

India UK Trade: भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार समझौते ने ट्रंप के टैरिफ (Trump tariff) बम का पलीता निकाल दिया है. दोनों देशों के बीच डिफेंस के साथ साथ कई व्यापारिक समझौते हुए हैं. भारत और ब्रिटेन के बीच हुए समझौतों ने दोनों देशों को ना सिर्फ आर्थिक मजबूती दी है. बल्कि भारत की ताकत को चुनौती देने वालों को करारा जवाब भी दिया है. ट्रंप के साथ टैरिफ वॉर के बीच ब्रिटेन और भारत की डील नई उम्मीदें लेकर आया है. साथ ही ब्रिटेन और भारत की नजदीकियों ने अमेरिका और पाकिस्तान को भी सदमा दे दिया है. 

US टैरिफ का असर कम होने का अनुमान!

ब्रिटेन के साथ ट्रेड डील होने की वजह से अमेरिकी टैरिफ का मार का असर कम होगा. भारत ब्रिटेन में सर्विस सेक्टर में बेहतर करेगा. ब्रिटेन के साथ होने वाला यह व्यापार समझौता-जो अगले साल जुलाई तक लागू होने की उम्मीद है, भारत की एक्सपोर्ट डाइवर्सिफिकेशन स्ट्रैटेजी को मजबूत करेगा.

Add Zee News as a Preferred Source

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में 15 वर्तमान और पूर्व सैन्य अधिकारियों को घर से उठाकर ले गए, शेख हसीना के राज में ऐसा क्या हुआ था?

 

रोजगार के मौके बढ़ेंगे

दोनों देशों के बीच हो रहे इस व्यापार समझौते से कपड़े, जूते, खेल के सामान और इंजीनियरिंग क्षेत्र की नौकरियों में तेजी आनी की उम्मीद जताई जा रही है. इससे हजारों लोगों को नौकरियों का नया अवसर मिल सकता है. इस कदम से दोनों देश आर्थिक रुप से और ज्यादा मजबूत होंगे.कुल मिलाकर अमेरिकी व्यापार नीतियों से पैदा हुई चुनौतियों के बीच भारत-यूके व्यापार समझौता भारत को न केवल एक वैकल्पिक बाजार मुहैया कराएगा, बल्कि वैश्विक सप्लाई चेन और सेवा क्षेत्र में नई भूमिका भी देगा.

पाकिस्तान को सदमा

ब्रिटिश पीएम के भारत दौरे के बीच स्टार्मर और मोदी दोनों प्रधानमंत्रियों ने आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की स्पष्ट और कड़ी निंदा की. उन्होंने आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता और संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार, व्यापक और निरंतर तरीके से आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए ठोस अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों का आह्वान किया. उन्होंने कट्टरपंथ और हिंसक उग्रवाद का मुकाबला करने, आतंकवाद के वित्तपोषण और आतंकवादियों की सीमा पार आवाजाही का मुकाबला करने, आतंकवादी उद्देश्यों के लिए नई और उभरती प्रौद्योगिकियों के दोहन को रोकने, आतंकवादियों की भर्ती से निपटने, सूचना साझाकरण, न्यायिक सहयोग और क्षमता निर्माण तथा संयुक्त राष्ट्र एवं एफएटीएफ सहित इन क्षेत्रों में द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर सहमति जताई.

पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा

उन्होंने जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में अप्रैल 2025 के आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने विश्व स्तर पर प्रतिबंधित आतंकवादियों, आतंकी संस्थाओं और उनके सरगनों के विरुद्ध निर्णायक तथा ठोस कार्रवाई करने के लिए सहयोग को सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता जताई.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
Shwetank Ratnamber

जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई और पॉलिटिकल साइंस में भी ग्रेजुएशन. 21 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. राजनीतिक खबरों से ख़ास लगाव. फिलहाल ज़ी न्यूज (...और पढ़ें

TAGS

Trending news