Iran Israel War: भारत की डिप्लोमेसी का प्रयास यही होगा कि युद्ध जल्द खत्म हो. भारत और इजरायल के रिश्ते मजबूत हैं और दोनों देशों के बीच सुरक्षा व तकनीकी सहयोग भी है.
Trending Photos
India on Iran Israel war: ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध में अब अमेरिका भी खुलकर शामिल हो चुका है. हाल ही में अमेरिका ने ईरान की तीन न्यूक्लियर साइट्स फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर हमला किया. जिसके जवाब में ईरान ने इजरायल पर 30 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. इस पूरे घटनाक्रम पर डिफेंस एक्सपर्ट का कहना है कि भारत किसी एक पक्ष के साथ नहीं बल्कि शांति के साथ खड़ा है. भारत चाहता है कि यह युद्ध जल्द से जल्द खत्म हो जाए.
प्रयास यही होगा कि युद्ध जल्द खत्म..
असल में डिफेंस एक्सपर्ट ध्रुव कटोच ने एजेंसी को बताया कि भारत के ईरान और इजरायल दोनों देशों से अच्छे संबंध हैं. उन्होंने कहा कि हम न ईरान के साथ हैं न इजरायल के साथ हम शांति के साथ हैं. भारत की डिप्लोमेसी का प्रयास यही होगा कि युद्ध जल्द खत्म हो. उन्होंने यह भी कहा कि भारत और इजरायल के रिश्ते मजबूत हैं और दोनों देशों के बीच सुरक्षा व तकनीकी सहयोग भी है. लेकिन भारत किसी को समर्थन नहीं देगा सिर्फ शांति की कोशिश करेगा.
प्लाई चेन बाधित होती है तो..
एक्सपर्ट्स के मुताबिक भारत की चिंता इस बात को लेकर भी है कि पश्चिम एशिया में चल रहा तनाव कहीं उसके ऊर्जा संसाधनों पर असर न डाले. वेस्ट एशिया से भारत को भारी मात्रा में तेल और गैस की सप्लाई होती है. अगर युद्ध लंबा खिंचता है और सप्लाई चेन बाधित होती है तो भारत में पेट्रोल डीजल और अन्य वस्तुओं के दाम बढ़ सकते हैं.
डिफेंस विशेषज्ञ संजय कुलकर्णी ने कहा कि अमेरिका की स्ट्राइक ईरान की परमाणु क्षमताओं को खत्म करने के लिए थी और वो मकसद लगभग पूरा हो गया है. अब ईरान के लिए न्यूक्लियर हथियार बनाना संभव नहीं रह गया है. हालांकि उन्होंने माना कि अगर आगे चलकर सत्ता परिवर्तन की कोशिश होती है तो वो ईरानी जनता के समर्थन से ही संभव होगा. ians input