Trending Photos
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी ताकत झोंक दी है. सीएम योगी विरोधियों पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. औरैया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद का जिक्र करते हुए भी विरोधियों पर निशाना साधा है.
'गजवा-ए-हिन्द' का सपना देखने वाले 'तालिबानी सोच' के 'मजहबी उन्मादी' यह बात गांठ बांध लें...
वो रहें या न रहें
भारत शरीयत के हिसाब से नहीं, संविधान के हिसाब से ही चलेगा।
जय श्री राम!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 13, 2022
कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद पर तरह-तरह की सियासी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रविवार को औरैया में हिजाब विवाद पर कहा कि देश शरिया से नहीं संविधान से चलेगा. हर संस्था को अपना ड्रेस कोड तैयार करने का अधिकार है. संविधान के अनुरूप ही व्यवस्था चलेगी. सीएम योगी ने कहा,''गजवा-ए-हिन्द' का सपना देखने वाले 'तालिबानी सोच' के 'मजहबी उन्मादी' यह बात गांठ बांध लें... वो रहें या न रहें. भारत शरीयत के हिसाब से नहीं, संविधान के हिसाब से ही चलेगा. जय श्री राम!' उन्होंने आगे कहा, 'जनपद औरैया में राष्ट्रवाद की हिलोरें लेते इस जन-समुद्र में भाजपा की प्रचंड विजय की हुंकार है. 'जिन्नावादियों' का 'जिन्न' जनता 'उतार' रही है... धन्यवाद औरैया वासियों!'
जनपद औरैया में राष्ट्रवाद की हिलोरें लेते इस जन-समुद्र में भाजपा की प्रचंड विजय की हुंकार है।
'जिन्नावादियों' का 'जिन्न' जनता 'उतार' रही है...
धन्यवाद औरैया वासियों! pic.twitter.com/3zRMOagtid
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 13, 2022
Zee News को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि पहले फेज के बाद विपक्ष का चेहरा मुरझा गया है. गर्मी शांत करने वाले अपने बयान पर सीएम योगी ने कहा कि जो लोग कैराना के पलायन के लिए, दंगों के लिए जिम्मेदार थे चुनाव की घोषणा के बाद बिलों से बाहर निकल आए थे. ये उनके लिए था. अपराध और अपराधियों के लिए सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ काम करेगी.
LIVE TV