गुजरात में वायुसेना का फाइटर जगुआर प्लेन क्रैश, पायलट की मौत
Advertisement

गुजरात में वायुसेना का फाइटर जगुआर प्लेन क्रैश, पायलट की मौत

गुजरात के कच्छ में वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लैन क्रैश हो गया. इस हादसे में पायलट, कोमोडर संजय चौहान शहीद हो गए. हादसे की वजहों के बारे में फिलहाल, ज्यादा जानकारी नहीं है.

गंभीर चोट की वजह से पायलट शहीद. (फोटो-ANI)

कच्छ: गुजरात के जामनगर से रूटीन उड़ान भरने के बाद एक जगुआर फाइटर प्लेन कच्छ के आसपास क्रैश हो गया. यह हादसा कच्छ के मुंद्रा के पास बरेजा गांव के नजदीक हुआ है. बताया जा रहा है कि यह प्लेन वायुसेना का है. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. इस हादसे में पायलट, कोमोडर संजय चौहान शहीद हो गए. विमान का मलबा कई किलोमीटर इलाके में फैल गया है. विमान के मलबे से कई मवेशियों के मारे जाने की भी खबर है. हादसे को लेकर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं. 

 

 

हादसा इतना भयंकर था कि प्लेन के टुकड़े टुकड़े हो गए. जामनगर एयरफोर्स की टीम भी मौके के लिए रवाना हो चुकी है. कहा जा रहा है कि मुद्रा के आसपास प्लेन का संपर्क टूट गया, जिसके बाद यह हादसा हुआ है. अचानक से हादसे की वजह को लेकर भी फिलहाल, कोई जानकारी नहीं है. कच्छ के इंस्पेक्टर जनरल (IG) ने प्लेन क्रैश का बात कही है.

Trending news