90 मिनट का वो हमला...कैसे और क्यों पाकिस्तान ने तुरंत कर दिया सरेंडर, 11 एयरबेस तबाह होने की इनसाइड स्टोरी
Advertisement
trendingNow12753708

90 मिनट का वो हमला...कैसे और क्यों पाकिस्तान ने तुरंत कर दिया सरेंडर, 11 एयरबेस तबाह होने की इनसाइड स्टोरी

Operation Sindoor Inside Story: पाकिस्तान जिन नाकाम मिसाइल और ड्रोन हमलों से फर्जी वाहवाही लूट रहा था, उसकी हवा भारत ने 90 मिनट के एक झटके में निकाल दी. उसकी ऐसी कमर तोड़ी कि वो घुटनों के बल रेंगने लगा. 

India Pakistan Attack
India Pakistan Attack

Operation Sindoor Indian Air Strike: पाकिस्तान जिस तरह भारतीय के सीमावर्ती इलाकों में वायुसेना ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा था और मिसाइल-ड्रोन हमले कर रहा था, उसके बाद भारतीय सेना ने उसे कभी न भूलने वाला सबक सिखाने की ठानी. पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन हमलों को नाकाम करने के बीच भारतीय सेना ने 90 मिनट का ऐसा जोरदार हमला किया कि दुश्मन के हथियार डालते देर नहीं लगी. वो तुरंत ही अमेरिका-चीन से लेकर सऊदी अरब से गिड़गिड़ाने लगा और संघर्षविराम की गुहार लगाने लगा.  सैन्य अभियान रोकने के लिए राजी होने के पहले भारत ने पाकिस्तान को ऐसा जख्म दिया कि वो जिंदगी भर कराहता रहेगा. ऑपरेशन सिंदूर के तहत उसके 11 पाकिस्तानी वायुसेना अड्डों को सेना ने मिट्टी में मिला दिया और उसके हथियार डालते देर नहीं लगी. 

11 वायुसेना अड्डे बर्बाद हुए
इस्लामाबाद के चकलाला में नूर खान एयरबेस, रफीकी, मुरीद, सुक्कुर, सियालकोट, पसरूर, चुनियान, सरगोधा, स्कार्दू, भोलारी और जैकोबाबाद में भारत मिसाइलों के अचूक हमलों से पाकिस्तान तुरंत ही सरेंडर की स्थिति में आ गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के एयरबेस और दूरदराज के सामरिक ठिकानों पर भारत सेना की ये एयर स्ट्राइक इतनी तेजी और सटीक तरीके से हुई कि पाकिस्तान घुटनों के बल आ गया. लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों के हमलों से पाकिस्तान वायुसेना पंगु हो गई, वो किसी मिसाइल या ड्रोन हमले के काबिल नहीं रही. उसके कमांड सेंटर, एयर डिफेंस सिस्टम, रडार सिस्टम, मिसाइल लांच पैड, हथियारों के भंडारण की क्षमता  लड़ाकू विमानों के ऑपरेशन की ताकत एक झटके में खत्म हो गई. 

नूर खान एयरबेस भी तबाह
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्लामाबाद के पास नूर खान रावलपिंडी (Nur Khan air base) का सैन्य साजोसामान का बड़ा भंडार है. जबकि रफीक और सरगोधा पाकिस्तानी वायुसेना के सैन्य ऑपरेशन के लिए बेहद अहम ठिकाने हैं. स्कार्दू उसका वो लांच पैड है, जहां से वो ऊंचाई वाली जगह से घातक हमले करने की ताकत रखता है.  चुनियान और पसरूर को वो भारत पर ड्रोन हमले के प्लेटफॉर्म के तौर पर इस्तेमाल कर रहा था.

पाकिस्तानी एयरफोर्स की कमर टूटी
पाकिस्तान के वायुसेना ठिकाने पर ऐसी ही कमरतोड़ स्ट्राइक की जरूरत थी कि वो दोबारा उठ न सके.पलक झपकते ही ऐसी सटीक स्ट्राइक में उसका रडार सिस्टम जमींदोज कर दिया गया. हथियारों की तैनाती,  लड़ाकू विमानों के उड़ान भरने और मिसाइल दागने की ताकत और जवाबी हमले करने की उसकी क्षमता एक झटके में ही खत्म हो गई. 

डीजीएमओ को फोन मिलाया
यही वजह रही कि पाकिस्तान ने बिना किसी झिझक के 10 मई की दोपहर भारत के डीजीएमओ को फोन घनघना दिया. पाकिस्तान को ये बखूबी अहसास था कि अब उसने जवाब देने की एक और कोशिश की तो कहीं का नहीं रहेगा. हालांकि उसने कुछ घंटों बाद फिर नादानी की कोशिश की थी, लेकिन उसे जिंदगी भर याद रखने वाला सबक मिल चुका था.

रहीम यार खान एयरबेस में एक हफ्ते मरम्मत
भारत के हवाई हमले के बाद पाकिस्तान के रहीम यार खान एयरबेस का इकलौता रनवे ध्वस्त हो गया था. इसकी मुहर पाकिस्तान के नोटम अनुरोध से भी मिलती है. उसने 18 मई तक रहीम यान खान एयर स्ट्राइक के 18 मई तक ऑपरेशनल न होने की सूचना दी है. पाकिस्तान के सिविल एविएशन अथॉरिटी की ओर से शनिवार शाम को ही ये सूचना दी गई थी. ये बताता है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का ये एयरबेस पूरी तरह तबाह हो चुका है. उसने इसकी वजह तो नहीं बताई है, लेकिन हवाई उड़ानें संभव न होने को लेकर वर्क इन प्रोग्रेस का बहाना बनाया है.भारतीय मिसाइल हमलों ने उसे गहरी चोट पहुंचाई है और वहां गहन मरम्मत के काम की जरूरत है.

नूर खान एयरबेस भी ठप
रहीम यार खान एयरबेस पर ही शेख जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी है, जहां एक ही रनवे है. डीजीएमओ की ओर से दिखाई गईं सैटेलाइट तस्वीरें बताती हैं कि ये एयरबेस काम करने लायक नहीं रहा. नूर खान एयरबेस की तस्वीरें भी ऐसी ही बर्बादी की कहानी बयां कर रही थीं.

 

 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;