IAF को मिलेगा स्पाइस-2000 का एडवांस वर्जन, बालाकोट जैसा ऑपरेशन करना होगा और भी आसान
Advertisement
trendingNow1568101

IAF को मिलेगा स्पाइस-2000 का एडवांस वर्जन, बालाकोट जैसा ऑपरेशन करना होगा और भी आसान

स्पाइस-2000 (Spice-2000)को 'बिल्डिंग ब्लास्टर' के रूप में जाना जाता है. यहां आपको बता दें कि बालाकोट हवाई हमले (Balakot Air Strike) में स्पाइस-2000 (Spice-2000)बम का इस्तेमाल हुआ था.

स्पाइस-2000 बम को 'बिल्डिंग ब्लास्टर' के रूप में जाना जाता है. तस्वीर साभार- ANI
स्पाइस-2000 बम को 'बिल्डिंग ब्लास्टर' के रूप में जाना जाता है. तस्वीर साभार- ANI

नई दिल्ली: अगले महीने भारतीय वायुसेना (Indian air force) की ताकत और भी बढ़ जाएगी. भारतीय वायु सेना (IAF) को सितंबर माह में स्पाइस-2000 (Spice-2000)बम का एडवांस वर्जन मिलेगा. स्पाइस-2000 (Spice-2000)को 'बिल्डिंग ब्लास्टर' के रूप में जाना जाता है. यहां आपको बता दें कि बालाकोट हवाई हमले (Balakot Air Strike) में स्पाइस-2000 (Spice-2000)बम का इस्तेमाल हुआ था. न्यूज एजेंसी ANI ने भारतीय वायु सेना के शीर्ष सूत्रों के हवाले से बताया है कि स्पाइस-2000 (Spice-2000)बमों को सितंबर के मध्य में इज़राइल (Israel) से भारतीय वायु सेना को मिलने जा रहा है. इसके साथ ही मार्क 84 युद्धक और बम भी भारतीय वायुसेना (Indian air force) के हथियारों में शामिल होंगे, जिसके बाद IAF किसी भी इमारत को पल भर में नष्ट कर सकेगा.

बताया जा रहा है कि सितंबर में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात होगी. बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के इसी भारत दौरे के दौरान इजरायल से इन हथियारों की आपूर्ति भारतीय वायुसेना (Indian air force) को होगी. इजराइल भारत को 100 से अधिक स्पाइस-2000 (Spice-2000)बम देगा, इसके लिए दोनों देशों के बीच डील हो चुकी है.

लाइव टीवी देखें-:

माना जाता है कि भारत की ओर से पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ठिकानों को तबाह किए जाने के बाद इजराइल ने इसका समर्थन किया था. साथ ही ऐसे ऑपरेशन में भारत को और भी मजबूत करने के लिए स्पाइस-2000 (Spice-2000)बम का एडवांस वर्जन देने को तैयार हुआ था. दुनिया भर की वायुसेना की ताकतों में स्पाइस-2000 (Spice-2000)बम मुख्य गोला-बारूद माने जाते हैं.

मालूम हो कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना (Indian air force) ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बालाकोट में घुसकर आतंकी कैंप तबाह कर दिए थे. इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना (Indian air force) ने मिराज-2000 विमानों से आतंकी कैंपों पर स्पाइस-2000 (Spice-2000)बम बरसाए थे. स्पाइस-2000 (Spice-2000)बम के एडवांस वर्जन की खूबी है कि ये कंक्रीट की छतों को भेद देते हैं.

इनपुट: मनीष शुक्ला

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;