फौज ने किया प्रहार, मीडिया ने दिखाई सच्चाई, पर कुंठा क्लब बना रहा प्रोपेगेंडा का मसीहा- अब चुप क्यों हो?
Advertisement
trendingNow12758341

फौज ने किया प्रहार, मीडिया ने दिखाई सच्चाई, पर कुंठा क्लब बना रहा प्रोपेगेंडा का मसीहा- अब चुप क्यों हो?

जब भारत की वायुसेना पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर प्रहार कर रही थी, तब देश का मीडिया सटीक रिपोर्टिंग और सैटेलाइट इमेजेस के साथ सच्चाई सामने ला रहा था. लेकिन उस वक्त जिन लोगों की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी थी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की.

फौज ने किया प्रहार, मीडिया ने दिखाई सच्चाई, पर कुंठा क्लब बना रहा प्रोपेगेंडा का मसीहा- अब चुप क्यों हो?

जब भारत की वायुसेना पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर प्रहार कर रही थी, तब देश का मीडिया सटीक रिपोर्टिंग और सैटेलाइट इमेजेस के साथ सच्चाई सामने ला रहा था. लेकिन उस वक्त जिन लोगों की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी थी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की. लेकिन वे या तो खामोश थे या फिर उल्टा अपनी ही मीडिया को कटघरे में खड़ा कर रहे थे.

इनका सिर्फ एक ही एजेंडा है- इंडियन मीडिया पर सवाल खड़े करना. जब भारत की सेना पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक कर रही थी, तब कुठा क्लब (सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर) हमारे न्यूज चैनल्स के स्क्रीनशॉट्स को वायरल कर के देशभर में ये नरेटिव फैला रहा था कि हम जिन हमलों की बात कह रहे हैं वो झूठी हैं. आपके फोन पर भी ऐसे स्क्रीनशॉट्स या वीडियोज आए होंगे. कई लोग तो इनके एजेंडे को सच तक मान बैठे. खैर सबूत तो हमारी फौज ने सैटेलाइट इमेजेज और वीडियो के जरिए दे दिया है.

मीडिया की खबरों पर सेना लगाई मुहर
आपको बता दें कि इंडियन मीडिया ने जो खबरें दिखाईं, उनमें से 99% खबरों पर सेना ने मुहर लगाई. हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया का क्या, जो अभी भी भारत के खिलाफ झूठ चला रहा है. दुनियाभर में एक फेक प्रोपेगेंडा फैला रहा है. पाकिस्तान मीडिया चैनलों में चल रहे दावें सुनकर आपको हंसी आ जाएगी. लेकिन ये मामला मजाकिया नहीं बल्कि बहुत सीरियस है. जब भारत की मिसाइलें उनके एयरबेस को हिट कर रही थीं, तब एक चैनल कौम का सर ऊंचा कर रहा था. कोई उधमपुर एयरबेस पर हमला करवा रहा था, तो कोई S-400 मिसाइल सिस्टम को तबाह करवा रहा था. हद तो तब हो गई तब एक ने तो हमारे एयरचीफ मार्शल की पिटाई की खबर चला रहे थे.

कुंठा क्लब को आनी चाहिए शर्म
क्या कुंठा क्लब के फैक्ट चेकर्स को आज शर्म नहीं आ रही है. फैक्ट चेक करने के लिए पाकिस्तानी चैनलों के तमाम वीडियोज पड़े हैं, जिसमें वो हमारे देश के बदनाम कर रहे हैं. सेना के शौर्य का मजाक उड़ा रहे हैं, लेकिन यहां देश में बैठे चंद जयचंद मौन हैं. लाज शर्म बेचकर पाकिस्तान की पैरवी करने वाले इन सो कॉल्ड पत्रकारों तो पाकिस्तान के उस पत्रकार से सीखना चाहिए, जो जान की बाजी लगाकर वहां की फौज से सबूत मांग रहा है.

हमारे देश में बैठे कुंठा क्लब के लोग इंडियन मीडिया की हेडलाइंस का मजाक उड़ा रहे थे. मीम्स बना रहे थे. लेकिन असल में जिसका मीम बनाना चाहिए था, उसे देखकर भी नजरअंदाज कर दिया. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कुंठा क्लब के मेंबर्स को ख्वाजा आसिफ का ये इंटरव्यू नहीं दिखा, जिसमें सबूत मांगने पर वो पानी मांगने लगा. जरा इस वीडियो को देखिए.

वीडियो में आप देख सकते है कि एक मीडिया एंकर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ से सवाल किया, 'पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत के हवाई हमलों के जवाब में उसने 40-50 भारतीय जवानों को कश्मीर में मारा गिराया है. भारत ने इसे गलत जानकारी बताया है. क्या आप सबूत दिखा सकते हैं? क्या आपके हमलों की जानकारी है? इसपर ख्वाजा आसिफ बोलने लगे, " मैं आपकी आवाज नहीं सुन पा रहा हूं. क्या आप आवाज बढ़ा सकती हैं? थोड़ा और जोर से बोलें. सॉरी, मैं सुन नहीं पा रहा हूं.

हर टॉपिक पर अपना एक्सपर्ट ओपिनियन देने वाले हमारे सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर और यूट्यूबर उस वक्त कहां चले गए थे. जब उन्हें पाकिस्तान के झूठे प्रोपेगेंडा पर ज्ञान देना था, तब कहां थे लाखों फॉलोवर्स वाले वो लोग जब देश को उनकी जरूरत थी. जब वक्त था अपने लाखों सब्सक्राइबर्स के जरिए दुनिया को ये बताने का कि पाकिस्तान पिट रहा है. इस वक्त इनकी जिम्मेदार रिपोर्टिंग कहां गई थी? शायद ये लोग डरते हैं. ये डरते हैं कि अगर पाकिस्तान के खिलाफ कुछ भी चला दिया तो वहां उनके चैनल को देखने वाले वीव्यर्स और सब्सक्राइबर्स नाराज हो जाएंगे. उन्हें देखना छोड़ देंगे और उनका रेवेन्यू रुक जाएगा.

इसका यह मतलब है कि भारत एक नहीं बल्कि मल्टिपल फ्रंट्स पर लड़ रहा था. इस बीच भारतीय मीडिया ईमानदारी से अपना काम कर रहा था. दुनियाभर के मीडिया के साथ हमारी सीधी लड़ाई थी, जिसमें हम हर फेक नरेटिव को ध्वस्त भी कर रहे थे. लेकिन पाकिस्तान प्रोडक्शन पार्टनरशिप में काम करने वाले कुंठा क्लब के मेंबर्स इन सब के बीच किसे निशाना बना रहे थे. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;