DNA: भारत की 'चाणक्य नीति' में फंसा पाकिस्तान, जानिए भारतीय सेना ने ड्रोन अटैक को कैसे किया नाकाम?
Advertisement
trendingNow12766604

DNA: भारत की 'चाणक्य नीति' में फंसा पाकिस्तान, जानिए भारतीय सेना ने ड्रोन अटैक को कैसे किया नाकाम?

DNA Analysis:  भारतीय सेना ने चाणक्य की नीति पर चलकर पाकिस्तान के ड्रोन अटैक को नाकाम कर दिया. आज डीएनए का ये विश्लेषण आपके लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि आज का ये विश्लेषण देश के शूरवीरों के शौर्य से जुड़ा है, जिसे जानकर आपको गर्व होगा.

 

DNA: भारत की 'चाणक्य नीति' में फंसा पाकिस्तान, जानिए भारतीय सेना ने ड्रोन अटैक को कैसे किया नाकाम?

DNA Analysis: सवाल सिर्फ ज्योति की नहीं है. भारत में गिरफ्तार ISI के जासूसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. करीब 17 जासूस गिरफ्तार किये जा चुके हैं. और सबकी कहानी चौंकाने वाली है. किसी युद्ध में शत्रु पर कैसे विजय पानी है इसके लिए चाणक्य ने पांच विशेष नीतियां बताई हैं. जिनमें सबसे महत्वपूर्ण है, दुश्मन को कभी कम नहीं आंकना चाहिए.

भारतीय सेना ने चाणक्य की इसी नीति पर चलकर पाकिस्तान के ड्रोन अटैक को नाकाम कर दिया. आज डीएनए का ये विश्लेषण आपके लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि आज का ये विश्लेषण देश के शूरवीरों के शौर्य से जुड़ा है, जिसे जानकरआपको गर्व होगा.

पहलगाम हमले के खिलाफ पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की स्ट्राइक की थी. इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में तुर्किए के ड्रोन से पलटवार किया था. मुनीर की आतंकी सेना की इस हिमाकत को भारतीय सेना ने किस तरह नाकाम किया, आज हम इसका वीडियो विश्लेषण करेंगे..सेना की खास तैयारी क्या थी, ये जानने के लिए आपको हमारा ये विश्लेषण जरूर जानना चाहिए.

भारतीय सेना ने सिर्फ 96 घंटे के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की कमर तोड़कर रख दी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ऑपरेशन से पहले इंडियन आर्मी ने एक गोपनीय ड्रिल की थी. इस ड्रिल में ड्रोन अटैक से बचाव का अभ्यास किया गया था. सिर्फ 72 घंटे की ये तैयारी कैसे पाकिस्तानी ड्रोन हमले पर भारी पड़ी, आज आपको ये समझने की जरूरत है. 

सेना के वायुरक्षा महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान कुन्हा के मुताबिक,
*26, 27 और 28 अप्रैल को सेना ने एक सिमुलेशन अभ्यास किया था.
*तीन दिन के इस विशेष अभ्यास में एयर डिफेंस सिस्टम का कॉमन नेटवर्क तैयार किया गया.
*और किसी भी तरह के ड्रोन अटैक को नाकाम करने के लिए ड्रिल की गई.

सेना की 72 घंटे की तैयारी, पाकिस्तान के उड़ते आतंकियों वाली साजिश पर भारी पड़ी. पाकिस्तान के हमले को नाकाम करने की तैयारी पहले से थी. लेकिन इस तैयारी को ग्राउंड जीरो पर जिन वीर सैनिकों ने
ऑपरेशनल किया, आज आपको उन रणबांकरों के बारे में भी जानना चाहिए.

इसके साथ ही पाकिस्तान की तरफ से भेजे गए छोटे सुसाइड ड्रोन्स को नाकाम करने में किन हथियारों और तकनीकों का इस्तेमाल किया गया.. हम उसका वीडियो विश्लेषण भी करेंगे. इन हथियारों और तकनीकी उपकरणों को देखना और समझना आपके लिए बेहद जरूरी है. भारत के आकाशतीर एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन अटैक को फेल कर दिया. इसके अलावा इग्ला पोर्टेबल मिसाइल सिस्टम और एंटी-ड्रोन हथियार वज्र ने पाकिस्तानी ड्रोन के हमले के कैसे बेअसर कर दिया. ये आज आपको समझने की जरूरत है.

-इग्ला मिसाइल इंफ्रारेड सीकर पर आधारित है. यानी ये दुश्मन के एयरक्राफ्ट, ड्रोन या हेलीकॉप्टर के इंजन की गर्मी को ट्रैक करके निशाना बनाती है.
- इसकी रेंज करीब 6 किलोमीटर है..मतलब कम ऊंचाई पर 6 किलोमीटर दूरी तक के टारगेट को तबाह कर सकती है
-इग्ला मिसाइल में प्रॉक्सीमिटी फ्यूज भी होता है.
-जो टारगेट के करीब पहुंचते ही बारूदी धमाका करके उसे तबाह करने की ताकत रखते हैं. ये तकनीक खास तौर पर ड्रोन हमले को नाकाम करने में सबसे कारगर मानी जाती है.

ऑपरेशन सिंदूर में देश के रणबांकुरों ने पाकिस्तान की हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया. आज जी न्यूज इन्हीं शूरवीरों के बीच पहुंचा है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने. अटैकिंग कैपिसिटी का शानदार दमखम दिखाया. एलओसी पर जिन पाकिस्तानी पोस्ट से फायरिंग की गई. उन्हें भारतीय शूरवीरों ने कैसे मिट्टी में मिलाया, कौन से हथियारों से पाकिस्तानी पोस्ट मिटा दिए गए. पाकिस्तान को करारा जवाब देने वाले उन वीरों के साथ ZEE NEWS की ये WORLD EXCLUSIVE रिपोर्ट आपको जरूर पढ़नी चाहिए.

हम आपको ये भी बता दें कि सुरक्षा कारणों की वजह से हमारे संवाददाता इन हथियारों की लोकेशन और इनसे जुड़ी अहम तकनीकी डीटेल्स नहीं बता रहे हैं.

पाकिस्तान के ड्रोन अटैक और आर्टिलरी गन फायर का का सबसे ज्यादा असर एलओसी के करीब रहने वाले लोगों पर हुआ. सेना ने एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया..ज़ी न्यूज की टीम आज वहां पहुंची..जहां से PoK दिखता है। ज़ी न्यूज़ का कैमरा. आज PoK के ऊपर पहुंच गया। दूर से दिख रहा ये वो इलाका है, जो 1971 के युद्ध में भारत के पास आ गया था.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;