भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों से जारी तनाव में एक दूसरे पर हमलों के लेकर DGMO की प्रेस कांफ्रेंस हुई.
Trending Photos
DGMO Press Conference: भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों से जारी तनाव में एक दूसरे पर हमलों के लेकर DGMO की प्रेस कांफ्रेंस हुई. इस दौरान एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान को बड़ा संदेश देते हुए कह दिया है कि हमने आज सुबह एक और हॉटलाइन संदेश भेजा है, जिसमें साफ कह दिया गया है कि अगर फिर से ऐसा हुआ तो हम उसका भी मुंह तोड़ जवाब देंगे. उन्होंने बताया कि सेना प्रमुख ने हमारे सेना कमांडर को पाकिस्तान की किसी भी कार्रवाई का जवाब देने के लिए पूरी छूट दे दी है.
DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घोष ने कहा,'मेरी पाकिस्तान के DGMO से बात कल 15:35 (3 बजकर 35 मिनट पर) बजे हुई थी, जिसमें दोनों तरफ से सीमा पार गोलीबारी और हवाई घुसपैठ को 10 मई शाम 5 बजे से रोकने पर रजामंदी बनी. यह प्रस्ताव पाकिस्तान की तरफ से आया था. हमने यह भी तय किया कि 12 मई को दोपहर 12 बजे फिर से बात करेंगे ताकि इस समझौते को लंबे समय तक कैसे बनाए रखा जाए, उस पर चर्चा की जा सके.
#WATCH | Delhi | DGMO Lieutenant General Rajiv Ghai says "...My communication with the Pak DGMO was conducted at 15:35 hrs yesterday and resulted in cessation of cross-border firing and air intrusions by either side with effect from 17:00 hrs, 10th of May, after he proposed that… pic.twitter.com/2aIZJ3E9Xk
— ANI (@ANI) May 11, 2025
उन्होंने बताया कि अफसोस इस बात का है कि यह समझौता कुछ घंटों में ही पाकिस्तान की सेना ने तोड़ दिया. रातभर और आज सुबह तक सीमा और एलओसी पर गोलीबारी और ड्रोन घुसपैठ हुई. हमारी सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. हमने आज सुबह एक और हॉटलाइन संदेश भेजा है, जिसमें इन उल्लंघनों का जिक्र किया है और साफ कर दिया है कि अगर फिर से ऐसा हुआ आज रात, बाद में या फिर कभी भी तो हम उसका कड़ा जवाब देंगे.
इससे पहले पहले प्रेस कांफ्रेंस में तीनों सेनाओं की तरफ से 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर डिटेल जानकारी दी गई है और बताया कि किस तरह भारतीय फौज ने पाकिस्तान में तबाही मचाई है. प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत एक वीडियो क्लिप के साथ हुई थी, जिसमें 'शिव तांडव' म्यूजिक बज रहा था. इसी दौरान सेनाओं की तरफ 'पहले' और 'बाद' की तबाही वाली तस्वीरें भी दिखाई गईं. प्रेस कांफ्रेंस की पूरी जानकारी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.