नौसेरा और राजौरी के अलावा पाक ने मेंढर के कृष्णा घाटी सेक्टर में युद्ध विराम का उल्लंघन किया. पाकिस्तान रिहाइशी इलाकों को निशाना बना कर मोर्टार दाग रहा है. भारतीय सेना भी उसे मुहतोड़ जवाब दे रही है.
Trending Photos
श्रीनगर: सीमा पर पाकिस्तान ने एक बार फिर से युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए गोलियां बरसाईं. भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया. लेकिन इस कार्रवाई में भारत के जवान संदीप थापा शहीद हो गए. सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया, पाकिस्तान की इस हरकत का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तानी चौकी को तबाह कर दिया.
सेना के प्रवक्ता ने कहा, हमारे सैनिकों ने उनकी सेना को बहुत नुकसान पहुंचाया. हालांकि इस गोलीबारी में भारतीय सेना के लांस नायक संदीप थापा शहीद हो गए. 35 वर्षीय संदीप थापा उत्तराखंड के राजावाला गांव के रहने वाले थे. उनकी पत्नी निशा थापा हैं.
नौसेरा और राजौरी के अलावा पाक ने मेंढर के कृष्णा घाटी सेक्टर में युद्ध विराम का उल्लंघन किया. पाकिस्तान रिहाइशी इलाकों को निशाना बना कर मोर्टार दाग रहा है. भारतीय सेना भी उसे मुहतोड़ जवाब दे रही है.
अपने लाड़ले की शहादत की खबर मिलते ही परिजनों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. मां व पत्नी का रो—रोकर बुरा हाल है. आज देर रात देहरादून पहुंच सकता शहीद का पार्थिव शरीर. सैन्य सम्मान के साथ शहीद जवान की अंत्येष्टि होगी. शहीद का पूरा परिवार सेना में है. संदीप के पिता पिता रिटायर सूबेदार हैं. दो भाई भी फौज में तैनात हैं.
उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जम्मू कश्मीर में शहीद हुए लांसनायक संदीप थापा की शहादत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शहीद के परिजनों को हर संभव मदद की जायेगी.