VIDEO: बर्फबारी से बेहाल जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना फिर बनी देवदूत, बुजुर्ग महिला की बचाई जान
Advertisement

VIDEO: बर्फबारी से बेहाल जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना फिर बनी देवदूत, बुजुर्ग महिला की बचाई जान

तस्वीरें 14 जनवरी की हैं. जब भारी बर्फबारी के बाद जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में एक बुजुर्ग महिला फंस गईं. 

VIDEO: बर्फबारी से बेहाल जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना फिर बनी देवदूत, बुजुर्ग महिला की बचाई जान

श्रीनगर: बर्फबारी (Snowfall) से बेहाल जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना (Indian Army) एक बार फिर देवदूत बनकर आई है. सेना के जवानों ने 75 साल की महिला का रेस्क्यू किया है. बर्फ में फंसी इस बुजुर्ग महिला को सेना के जवानों ने सुरक्षित बचा लिया. तस्वीरें 14 जनवरी की हैं. जब भारी बर्फबारी के बाद जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में एक बुजुर्ग महिला फंस गईं. जिन्हें सेना के जवानों ने सही सलामत रेस्क्यू किया.

आपको बता दें कि भारी बारिश और बर्फबारी के कारण जम्मू-कश्मीर के लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बीते पांच दिनों से बंद था जिसे शुक्रवार को यातायात के लिए खोल दिया गया. घाटी में भारी बर्फबारी और कई जगहों पर भूस्खलन होने के कारण राजमार्ग पर हजारों वाहन फंस गए थे. पुलिस ने बताया कि जम्मू के फंसे वाहनों को श्रीनगर जाने की अनुमति दे दी गई, जिसके बाद श्रीनगर आने वाले वाहनों को अनुमति दी गई.

देखें वीडियो

पुलिस ने बताया कि राजमार्ग पर फंसे वाहनों में 85 हल्के मोटर वाहन, 3000 ट्रक और अन्य भारी वाहन शामिल थे. सबसे पहले हल्के मोटर वाहनों को जाने की अनुमति दी गई और उसके बाद ट्रक और भारी वाहनों को भेजा गया. 

Trending news