पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय सेना ने साहस, पराक्रम और धैर्य को इंगित करती कविता शेयर की है.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय सेना ने पुलवामा हमले के बदला लेते हुए मंगलवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया. इस हमले के बाद भारतीय सेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कवि रामधारी सिंह दिनकर की एक कविता शेयर की गई है. 'शक्ति और क्षमा' शीर्षक की इस कविता के द्वारा भारतीय सेना के मिजाज का पता चल रहा है. बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे.
भारतीय सेना द्वारा ट्वीट की गई कविता इस प्रकार है कि 'क्षमाशील हो रिपु-समक्ष तुम हुए विनीत जितना ही, दुष्ट कौरवों ने तुमको कायर समझा उतना ही. सच पूछो, तो शर में ही बसती है दीप्ति विनय की, सन्धि-वचन संपूज्य उसी का जिसमें शक्ति विजय की.'
'क्षमाशील हो रिपु-समक्ष
तुम हुए विनीत जितना ही,
दुष्ट कौरवों ने तुमको
कायर समझा उतना ही।सच पूछो, तो शर में ही
बसती है दीप्ति विनय की,
सन्धि-वचन संपूज्य उसी का जिसमें शक्ति विजय की।'#IndianArmy#AlwaysReady pic.twitter.com/bUV1DmeNkL— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) February 26, 2019
सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस एयर स्ट्राइक ऑपरेशन को भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 विमानों ने अंजाम दिया. वायुसेना के मिराज-2000 ने पीओके में घुसकर आतंकी ठिकानों पर 1000 किलो से ज्यादा के बम गिराए. भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई में 200 से 300 आतंकी मारे गए और कई आतंकी ठिकाने और लॉन्च पैड तबाह हो गए हैं.
भारत ने PoK में चल रहे आतंकी कैंपों को निशाना बनाते हुए भारतीय वायुसेना के विमानों से बमबारी की. भारतीय वायुसेना की सीमापार की गई इस कार्रवाई को पाकिस्तान ने भी स्वीकार कर लिया है. हालांकि पाकिस्तान की ओर से कहा जा रहा है कि भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई से कोई नुकसान नहीं हुआ है.