भारत के अंतरिक्षयात्री और ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला नया इतिहास रचने जा रहे हैं. शुक्ला जल्द ही स्पेस मिशन के लिए तैयार हैं. एक मायने में वो चांद पर पहला कदम रखने वाले नील आर्मस्ट्रांग के बराबर खड़े हो जाएंगे.
Trending Photos
भारत के अंतरिक्षयात्री और ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला नील आर्मस्ट्रांग जैसा इतिहास रचने की ओर हैं. वो अमेरिकी स्पेस कंपनी के एक्सिओम मिशन 4 से अंतरिक्ष मिशन पर रवाना होंगे.शुभांशु शुक्ला का स्पेस मिशन 14 दिन का रहेगा.
शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्षयात्री होंगे. AXIOM Space स्पेस का ये पहला मिशन पहले 29 मई को लांच होने वाला था. शुभांशु फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट से 8 जून को सुबह 9.11 बजे उड़ान भरेंगे. शुक्ला Axiom Mission 4 के पायलट होंगे और निजी अंतरिक्षयात्री के तौर पर स्पेस मिशन पर जाएंगे. उनका ये मिशन भारत के गगनयान प्रोग्राम के लिए भी अहम है.
जानकारी के मुताबिक, शुभांशु नील आर्मस्ट्रांग की तरह चांद पर तो नहीं जाएंगे, लेकिन वो इंटरनेशनल स्पेस लैब का हिस्सा होंगे. शुभांशु कैनेडी स्पेस सेंटर के रॉकेट लांच सिस्टम कांप्लेक्स 39 ए के जरिये उड़ान भरेंगे. नील आर्मस्ट्रांग ने 16 जुलाई 1969 को अपोलो 11 मिशन की तरह इसी सिस्टम के जरिये ऐतिहासिक उड़ान भरी थी और चांद पर कदम रखा था.