Indian Delegation Against PAK: दुनिया में खोलेंगे 'आतंकिस्तान' की पोल? विदेश रवाना होंगे ये 58 धुरंधर, ओवैसी-थरूर के जिम्मे ये देश
Advertisement
trendingNow12762427

Indian Delegation Against PAK: दुनिया में खोलेंगे 'आतंकिस्तान' की पोल? विदेश रवाना होंगे ये 58 धुरंधर, ओवैसी-थरूर के जिम्मे ये देश

India Pakistan Tension Latest News: मिलिट्री स्ट्राइक के बाद भारत अब पाकिस्तान पर जबरदस्त डिप्लोमेटिक स्ट्राइक करने जा रहा है. आतंक की फैक्ट्री बन चुके पाकिस्तान की दुनिया में पोल खोलने के लिए भारत 7 प्रतिनिधिमंडलों को विदेश रवाना करने वाला है. 

Indian Delegation Against PAK: दुनिया में खोलेंगे 'आतंकिस्तान' की पोल? विदेश रवाना होंगे ये 58 धुरंधर, ओवैसी-थरूर के जिम्मे ये देश

Indian Delegation will go Abroad Against Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था. 4 दिनों तक चले इस ऑपरेशन में पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया गया. इसके बाद जब पाकिस्तान त्राहि-त्राहि करने लगा तो उसकी गुहार पर भारत ने संघर्ष विराम कर लिया. अब भारत जिन्नालैंड पर डिप्लोमेटिक स्ट्राइक करने जा रहा है. 

भारत की ओर से भेजे जा रहे 7 प्रतिनिधिमंडल

ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पूरी दुनिया को जानकारी देने और पाकिस्तान को नंगा करने के लिए भारत दुनिया भर में प्रतिनिधिमंडल भेजने जा रहा है. इसके लिए 7 प्रतिनिधिमंडल जल्द ही दुनिया के अलग-अलग देशों में रवाना किए जाएंगे. इन प्रतिनिधिमंडलों में विभिन्न दलों के नेता शामिल किए गए हैं. इसके साथ ही उनकी मदद के लिए कुछ मौजूदा और पूर्व राजनयिकों को भी रखा गया है. 

दुनिया को बताएंगे आतंकी पाकिस्तान की असलियत

ये प्रतिनिधिमंडल दुनिया के विभिन्न देशों में जाकर पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए भारत के मिलिट्री एक्शन का औचित्य बताएंगे. साथ ही उन्हें आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील भी करेंगे. केंद्रीय संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सातों प्रतिनिधिमंडलों की सूची जारी की है. आइए जानते हैं कि किस प्रतिनिधिमंडल में कौन से नेता शामिल हैं और वे किन देशों का दौरा करके भारत का नजरिया बताएंगे.  

डेलिगेशन की लिस्ट

ग्रुप-1 

बैजयंत पांडा, सांसद, बीजेपी (लीडर)

डॉ. निशिकांत दुबे, सांसद, बीजेपी

फांगोन कोन्याक, सांसद, बीजेपी

रेखा शर्मा, सांसद, बीजेपी

असदुद्दीन ओवैसी, सांसद, एआईएमआईएम

सतनाम सिंह संधू, सांसद, मनोनीत

गुलाम नबी आजाद

राजदूत हर्ष श्रंगला

किन देशों का करेंगे दौरा: सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया

ग्रुप-2 

रवि शंकर प्रसाद, सांसद, बीजेपी (लीडर)

डॉ. दग्गुबाती पुरंदेश्वरी, सांसद, बीजेपी

प्रियंका चतुर्वेदी, सांसद, शिव सेना (यूबीटी)

गुलाम अली खटाना, सांसद, मनोनीत

डॉ. अमर सिंह, सांसद, कांग्रेस

समिक भट्टाचार्य, सांसद, बीजेपी

एमजे अकबर

राजदूत पंकज सरन

किन देशों का करेंगे दौरा: यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली, डेनमार्क

ग्रुप-3 

संजय कुमार झा, सांसद, जदयू (लीडर)

अपराजिता सारंगी, सांसद, बीजेपी

यूसुफ पठान, सांसद, तृणमूल कांग्रेस

बृज लाल, सांसद, बीजेपी

डॉ. जॉन ब्रिटास, सांसद, सीपीआई (एम)

प्रदीप बुरमान, सांसद, बीजेपी

हेमंग जोशी, सांसद, बीजेपी

सलमान खुर्शीद, कांग्रेस

राजदूत मोहन कुमार

किन देशों का करेंगे दौरा: इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान, सिंगापुर

ग्रुप-4 

श्रीकांत शिंदे, सांसद, शिव सेना (लीडर)

बांसुरी स्वराज, सांसद, बीजेपी

ईटी मोहम्मद बशीर, सांसद, आईयूएमएल

अतुल गर्ग, सांसद, बीजेपी

डॉ. समीत पाठक, सांसद, बीजेपी

सुमन कुमारी मिश्रा, सांसद, बीजेपी

एसएस अहलूवालिया

राजदूत सुजान चिनॉय

किन देशों का करेंगे दौरा: यूएई, लाइबेरिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, सिएरा लियोन

ग्रुप-5 

डॉ. शशि थरूर, सांसद, आईएनसी (लीडर)

सरफराज अहमद, सांसद, जेएमएम

जीएम हरीश बालयोगी, सांसद, टीडीपी

शशांक मणि त्रिपाठी, सांसद, बीजेपी

भुबनेश्वर कालिता, सांसद, बीजेपी

मिलिंद मुरली देवरा, सांसद, शिव सेना

तरनजीत सिंह संधू

तेजस्वी सूर्या, सांसद, बीजेपी

किन देशों का करेंगे दौरा: अमेरिका, पनामा, कनाडा, ब्राजील, कोलंबिया

ग्रुप-6 

कनिमोझी करुणानिधि, सांसद, डीएमके (लीडर)

राजीव राय, सांसद, एसपी

मियां अलताफ अहमद, सांसद, कांग्रेस

कैप्टन बृजेश चौटाला, सांसद, बीजेपी

प्रेम चंद गुप्ता, सांसद, बीजेपी

डॉ. अशोक कुमार मित्तल, सांसद, AAP

राजदूत मंजीव एस पूरी

राजदूत जावेद अशरफ

किन देशों का करेंगे दौरा: स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया, रूस

ग्रुप-7 

सुप्रिया सुले, सांसद, एनसीपी (एससीपी) (लीडर)

राजीव प्रताप रुडी, सांसद, बीजेपी

विक्रम जीत सिंह सहाय, सांसद, AAP

मनीष तिवारी, सांसद, कांग्रेस

अनुराग सिंह ठाकुर, सांसद, बीजेपी

लव श्रीकृष्ण देवरायलु, सांसद, बीजेपी

आनंद शर्मा, कांग्रेस

वी. मुरलीधरन, बीजेपी

राजदूत सईद अकबरुद्दीन

किन देशों का करेंगे दौरा: मिस्र, कतर, अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका

दुनिया को दिखेगी भारत की एकता

भारत इन प्रतिनिधिमंडलों के जरिए दुनिया को दिखाएगा कि आतंकवाद से निपटने में पूरा भारत एकजुट है और वह अब इसे किसी भी हालत में सहन करने के मूड में नहीं है. इस अभियान के जरिए दुनिया को भारत के नजरिये से अवगत करवाया जाएगा. साथ ही बताया जाएगा कि अगर उस पर आगे कोई आतंकी हमला हुआ तो वह पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा कठोर कार्रवाई करने से भी परहेज नहीं करेगा. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;