कोरोना वायरस के बाद देश की इकोनॉमी का क्या रहेगा हाल, नीति आयोग उपाध्यक्ष ने बताया
Advertisement

कोरोना वायरस के बाद देश की इकोनॉमी का क्या रहेगा हाल, नीति आयोग उपाध्यक्ष ने बताया

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को काबू में करने के बाद देश की अर्थव्यवस्था में पुनरूद्धार होगा. 

कोरोना वायरस के बाद देश की इकोनॉमी का क्या रहेगा हाल, नीति आयोग उपाध्यक्ष ने बताया

नई दिल्ली: नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को काबू में करने के बाद देश की अर्थव्यवस्था में पुनरूद्धार होगा. उन्होंने यह भी कहा कि देश शुद्ध रूप से अपनी मजबूत बाह्य स्थिति को बनाए रखेगा.

कुमार ने यह भी कहा कि देश में मजबूत लोकतांत्रिक संस्थान नीतिगत स्थिरता को बढ़ावा देते हैं और मौजूदा आर्थिक सुधारों का क्रियान्वयन सही तरीके से होता है, तो देश की आर्थिक वृद्धि दर अन्य उभरते देशों के मुकाबले अच्छी रहनी चाहिए.

मूडीज द्वारा भारत की रेटिंग घटाए जाने और एस एंड पी के साख को निवेश के निचले स्तर पर बनाए रखे जाने के बाद उन्होंने यह टिप्पणी की है.

एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ने सोमवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष में 5 प्रतिशत की गिरावट आएगी. उसने कहा कि वित्तीय प्रोत्साहन जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) का 1.2 प्रतिशत है जो वृद्धि को समर्थन देने के लिये पर्याप्त नहीं है.

 

Trending news