सउदी अरब में संकट में फंसे अपने नागरिकों की मदद के लिए आगे आया भारतीय दूतावास
Advertisement

सउदी अरब में संकट में फंसे अपने नागरिकों की मदद के लिए आगे आया भारतीय दूतावास

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि सउदी अरब में भारतीय दूतावास के आधिकारी संकट में फंसे अपने नागरिकों के पास दुबई पहुंचे जिन्होंने एक पखवाड़े से अधिक समय एक बस में बिताया। उन्हें नौकरी दिलाने वाली एक एजेंसी ने झांसा दिया था।

सउदी अरब में संकट में फंसे अपने नागरिकों की मदद के लिए आगे आया भारतीय दूतावास

नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि सउदी अरब में भारतीय दूतावास के आधिकारी संकट में फंसे अपने नागरिकों के पास दुबई पहुंचे जिन्होंने एक पखवाड़े से अधिक समय एक बस में बिताया। उन्हें नौकरी दिलाने वाली एक एजेंसी ने झांसा दिया था।

स्वराज ने ट्वीट किया कि हमारे दूतावास अधिकारियों ने आकाश से संपर्क किया है। वे लोग मामले का हल करने की कोशिश कर रहे हैं। आकाश उन भारतीयों में एक है कि जिसे दुबई में एक प्लेसमेंट एजेंसी ने झांसा दिया। उसने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट कर स्वराज से मदद मांगी थी।

 

खबरों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के एक दर्जन से अधिक युवकों को उनकी प्लेसमेंट एजेंसी ने झांसा दिया और कुछ भारतीय प्रवासियों से मदद मिलने से पहले तक उन्होंने दुबई के बाहरी इलाके में एक पखवाड़े से अधिक समय एक बस के अंदर बिताया। विदेश मंत्री ने कल बताया था कि उन्हें सउदी अरब में भारतीय दूतावास से एक रिपोर्ट मिली थी कि कुछ नागरिक दुबई में फंसे हुए हैं जो कथित तौर पर प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा छले गए हैं। (एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news