लंदन पहुंचा INS तबर.. लहराने लगा तिरंगा, भारतीय लोगों की लग गई भीड़
Advertisement
trendingNow12375161

लंदन पहुंचा INS तबर.. लहराने लगा तिरंगा, भारतीय लोगों की लग गई भीड़

London News: जैसे ही INS तबर के लिए टेम्स नदी पर बने टॉवर ब्रिज के गेट खोले गए..भारतीय समुदाय के लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर नदी के किनारे जश्न मनाया..और भारत माता की जय के नारे लगाए.

लंदन पहुंचा INS तबर.. लहराने लगा तिरंगा, भारतीय लोगों की लग गई भीड़

INS Tabar: भारतीय नौसेना के वॉरशिप INS तबर का सफ़र जारी है..रूस और जर्मनी के बाद INS तबर ब्रिटेन पहुंचा..जिसे देखने के लिए लंदन में भारी संख्या में प्रवासी भारतीय जमा हुए. जर्मनी में समुद्री अभ्यास पूरा करने के बाद INS तबर युद्धपोत टेम्स नदी पर बने टॉवर ब्रिज को पार करते हुए ब्रिटेन की राजधानी पहुंचा था..जिसका स्वागत करने के लिए भारी संख्या प्रवासी भारतीय टॉवर ब्रिज पर जमा हो गए.

लंदन पहुंचा INS तबर
जैसे ही INS तबर के लिए टेम्स नदी पर बने टॉवर ब्रिज के गेट खोले गए..भारतीय समुदाय के लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर नदी के किनारे जश्न मनाया..और भारत माता की जय के नारे लगाए. वहां मौजूद प्रवासी भारतीय ने कहा कि बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है, बहुत गौरव की बात है, इतिहास में कभी ऐसे मौके नहीं आए होंगे कि इंडियन वॉरशिप UK में आ रही है और UK में टावर ब्रिज एक इंडियन वॉरशिप का वेलकम खुलने के लिए खुल रहा है.

INS तबर के कई देशों के इस सफर में दुनिया की महाशक्तियों को भारत की ताकत की एक झलक दिखा दी है
INS तबर की कमान कैप्टन हरीश के हाथों में है और इसमें 280 जवान तैनात हैं.
- ये भारतीय युद्धपोत अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस है
-जिसका पूरी तरह से लोड होने पर वजन करीब 4,035 टन है और स्पीड 56 किमी/घंटा है
-INS तबर सतह से हवा में मारक करने वाली मिसाइल लॉन्च कर सकता है
- जो 8 सेल KBSM-3S वर्टिकल लॉन्चर वाला तीसरा भारतीय युद्धपोत बन गया है

इससे पहले INS तबर रूसी नौसेना दिवस के परेड समारोह में हिस्सा लेने के बाद जर्मनी पहुंचा था..जहां भारत और जर्मनी दोनों देशों की नौसेना ने संयुक्त सैन्य अभ्यास किया था. आईएनएस तबर आधुनिक सेंसरों से भी सुसज्जित है और भारतीय नौसेना के सबसे पुराने स्टील्थ युद्धपोतों में से एक है. यह जहाज भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े का हिस्सा है, जो पश्चिमी नौसेना कमान के अंतर्गत मुंबई में स्थित है.

Trending news