'SPY' स्कैंडल के बाद नेवी सतर्क, सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर लगाया बैन
बताया जा रहा है कि नौसेना ने यह कदम हाल ही पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में हुई नवी पर्सनल की गिरफ्तार के बाद उठाया है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: भारतीय नौसेना (Indian Navy) में जासूसी का मामला सामने आने के बाद नौसेना ने बड़ा कदम उठाया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि नेवी (Navy) ने जवानों और अधिकारियों के लिए सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म्स के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है. यानि नौसेना ने सभी जवानों और अधिकारियों के फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और मैसेंजर के यूज पर रोक लगा दी है. इसके अलावा ऑन बोर्ड शिप और नेवल एयरबेस पर स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर भी रोक लगाई गई है.
बताया जा रहा है कि नौसेना ने यह कदम हाल ही पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में हुई नवी पर्सनल की गिरफ्तार के बाद उठाया है.
जासूसी रैकेट का पर्दाफाश, 7 नौसेना कर्मी गिरफ्तार
बता दें कि खुफिया एजेंसी ने पाकिस्तान से संबंध रखने वाले एक जासूसी रैकेट का पर्दाफाश किया था. अधिकारियों ने 20 दिसंबर को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि एजेंसी ने एक हवाला ऑपरेटर सहित नौसेना के 7 कर्मियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा था कि ये गिरफ्तारियां देश के कई हिस्सों से की गई हैं. कई अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.
आंध्र प्रदेश स्टेट इंटेलिजेंस विभाग ने केंद्रीय इंटेलिजेंस विभाग और नेवी इंटेलिजेंस की मदद से ऑपरेशन 'डॉल्फिन्स नोज' चलाकर एक साथ संयुक्त रूप से इस रैकेट का पर्दाफाश किया है.
यह भी पढ़ें- VIDEO : दिलचस्प है तीनों सेना प्रमुख के बीच की यह समानता!
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपियों को 20 दिसंबर को विजयवाड़ा में एनआईए की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आगे के विवरणों की प्रतीक्षा है. पूर्वी नौसेना कमान का मुख्यालय विशाखापट्टनम में है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)