पुलवामा हमला: PAK को जवाब देने के लिए तैयार थी भारतीय नौसेना, अरब सागर में तैनात था INS विक्रमादित्य
Advertisement
trendingNow1507448

पुलवामा हमला: PAK को जवाब देने के लिए तैयार थी भारतीय नौसेना, अरब सागर में तैनात था INS विक्रमादित्य

भारतीय नौसेना के अनुसार, पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के दौरान अन्य युद्धपोतों के साथ-साथ परमाणु पनडुब्बियों का भी नौसेना ने इस्तेमाल किया था. 

इस दौरान भारत में ही निर्मित परमाणु हथियारों से लैस आईएनएस अरिहंत और आईएनएस चक्र पनडुब्बियां की तैनाती भी की गई थी.

नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत औऱ पाकिस्तान के बीच चल रही तनावपूर्ण स्थिति के बीच भारतीय नौसेना ने उत्तरी अरब सागर में आईएनएस विक्रमादित्य और परमाणु हथियार से लैस पनडुब्बियों की तैनाती की थी. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, भारतीय नौसेना के सूत्रों ने बताया कि लगातार बढ़ रहे तनाव के चलते लड़ाकू विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य के साथ वॉरग्रुप के कई युद्धपोतों को उत्तरी अरब सागर में तैनात किया गया था. इस दौरान पाकिस्तानी नौसेना को मकरान तट पर सीमित कर दिया गया था.

fallback

भारतीय नौसेना के अनुसार, पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के दौरान अन्य युद्धपोतों के साथ-साथ परमाणु पनडुब्बियों का भी नौसेना ने इस्तेमाल किया था. इस दौरान भारत में ही निर्मित परमाणु हथियारों से लैस आईएनएस अरिहंत और आईएनएस चक्र पनडुब्बियां की तैनाती भी की गई थी. आईएनएस चक्र, आईएनएस विक्रमादित्य कैरियर बैटल ग्रुप का हिस्सा थी. आईएनएस चक्र की तैनाती विमान वाहक पोत को सुरक्षा देने के लिए की गई थी. 

fallback

भारतीय नौसेना के अनुसार, पुलवामा आतंकी हमले के बाद इंडियन नेवी हर माकूल जवाब देने के लिए तैयार थी. इस दौरान भारतीय नौसेना के 60 युद्धपोत, भारतीय तटरक्षक के 12 और 60 लड़ाकू विमान इस कैरियर बैटल ग्रुप का हिस्सा थे.

fallback

बता दें कि एयर स्ट्राइक के बाद तीनों सेनाओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय नौसेना ने स्पष्ट रूप से कहा था कि समुद्र के रास्ते पाकिस्तान द्वारा किसी भी दुस्साहस को रोकने के लिए नौसेना पूरी तरह से तैयार है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news