Indian Railway: रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, अब स्टेशन और ट्रेन में सामान बेच सकेंगे फेरीवाले
Advertisement
trendingNow11307369

Indian Railway: रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, अब स्टेशन और ट्रेन में सामान बेच सकेंगे फेरीवाले

One Station One Product Policy: भारतीय रेलवे के स्टेशनों और ट्रेनों में एक बार फिर से फेरीवाले अपना सामान बेच सकेंगे. इसके लिए रेलवे ने अनुमति दे दी है. इसका मकसद स्थानीय कारोबार को बढ़ावा देना है.

 

भारतीय रेलवे

Indian Railway Allows Hawkers Sale Products: रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए फेरीवालों के लिए खुशखबरी दी है. फेरीवाले अब पुराने दिनों की याद ताजा कराते हुए ट्रेन में सामान बेच सकेंगे. ऐसे में रेल यात्रा के दौरान यात्रियों को स्थानीय सामान खरीदने और क्षेत्रीय व्यंजनों का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. रेलवे ने ये अनुमति स्थानीय कारोबार को बढ़ावा देने के अपने प्रयास के तहत दी है.

'एक स्टेशन एक उत्पाद' नीति 

रेलवे उन्हें स्टेशन और ट्रेन में अपना माल बेचने के लिए सजावटी गाड़ियां और गुमटियां भी उपलब्ध कराएगा. इस साल केंद्रीय बजट में घोषित 'एक स्टेशन एक उत्पाद' नीति के तहत रेलवे का लक्ष्य प्रत्येक स्टेशन पर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना है.

रेलवे ने पहले चलाया था हटाने का अभियान

पहले फेरीवाले रेलवे स्टेशनों पर और ट्रेन में सवार होकर स्थानीय उत्पाद बेचते थे, जिनमें ज्यादातर खाने-पीने का सामान होता था. हालांकि, वे पंजीकृत नहीं थे और सुरक्षा और स्वच्छता दोनों चिंताएं जुड़ी हुई थीं. रेलवे ने उन्हें हटाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान भी चलाया, जिससे उनका ट्रेन में चढ़ना और यहां तक कि स्टेशन पर भी घूमना मुश्किल हो गया था.

अनुमोदित विक्रेताओं को अनुमति

हालांकि, अब पेश की जाने वाली चीज़ों में खाद्य उत्पादों से लेकर हस्तशिल्प और घरेलू सामान से लेकर सजावटी सामान तक होंगे और उन्हें रेलवे की अनुमति से बेचा जाएगा. वर्तमान में, केवल आईआरसीटीसी-अनुमोदित विक्रेताओं को ही स्टेशन और ट्रेन में सामान बेचने की अनुमति है.

इतने रुपये देनी होगी फीस

स्टेशन पर स्थानीय सामान बेचने वाले फेरीवालों को अब ट्रेन में चढ़ने और यात्रियों को अपना सामान देने के लिए अगले स्टेशन तक यात्रा करने की भी अनुमति होगी. एक अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विक्रेता को 1,500 रुपये का शुल्क देना होगा. हालांकि, वह केवल 15 दिन के लिए अपना माल बेच सकेंगे. इसके बाद वह स्थान दूसरे फेरीवाले को दे दिया जाएगा.

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news