सिक्किम में भारत की गतिविधियां संधि का 'उल्लंघन' : चीन
Advertisement

सिक्किम में भारत की गतिविधियां संधि का 'उल्लंघन' : चीन

चीन ने यह भी कहा कि उसने भारत से कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए सिक्किम से नाथूला दर्रा होकर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है.   (file)

बीजिंग. चीन ने सोमवार को कहा कि सिक्किम सेक्टर में चीन-भारत की बॉर्डर सुस्पष्ट है और वहां भारतीय सेना का कदम विभिन्न भारतीय सरकारों द्वारा अपनाए गए रूख का 'उल्लंघन' है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने कहा, 'भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 1959 में चीन के तत्कालीन प्रधानमंत्री चाउ एनलाई को लिखे पत्र में सिक्किम पर 1890 की चीन-ब्रिटिश संधि को स्वीकार किया' बाद की सरकारों ने भी इसका अनुमोदन किया है.' 

चीन ने लगाया भारतीय सेना पर घुसपैठ का आरोप

उन्होंने कहा, 'सिक्किम में भारत-चीन सीमा सुस्पष्ट रूप से सीमांकित है. भारत द्वारा उठाया गया कदम भारतीय सरकारों द्वारा अपनाए गए रूखों का उल्लंघन है.' चीन ने भारतीय सेना पर सिक्किम के डोकलाम क्षेत्र में घुसपैठ करने का आरोप लगाया. चीन इसे अपना क्षेत्र मानता है. भूटान भी इस क्षेत्र पर अपने अधिकार का दावा करता है.

चीन ने बंद की नाथूला दर्रा से कैलाश मानसरोवर यात्रा

चीन ने यह भी कहा कि उसने भारत से कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए सिक्किम से नाथूला दर्रा होकर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'तिब्बत के लिपू झील से होकर जाने वाला दूसरा रास्ता खुला हुआ है क्योंकि वह ऐसी जगह स्थित है जहां कोई विवाद नहीं है.'

Trending news