आपसी में जुड़ी हुई हैं भारत की चुनौतियां : इन्द्रा नूयी
Advertisement

आपसी में जुड़ी हुई हैं भारत की चुनौतियां : इन्द्रा नूयी

पेप्सीको की अध्यक्ष और सीईओ इन्द्रा नूयी ने आज कहा कि भारत की चुनौतियां आपसे में जुड़ी हुई हैं और उन्हें समाधान तथा नेतृत्व की जरूरत है।

कोलकाता : पेप्सीको की अध्यक्ष और सीईओ इन्द्रा नूयी ने आज कहा कि भारत की चुनौतियां आपसे में जुड़ी हुई हैं और उन्हें समाधान तथा नेतृत्व की जरूरत है।

आईआईएम कालकत्ता के 50वें दीक्षांत समारोह में नूयी ने कहा, हम अभी भी असमानता, जलवायु परिवर्तन, संसाधनों की कमी जैसी जटिल चुनौतियों से जूझ रहे हैं और वे समाधान तथा नेतृत्व चाहती हैं। इन सभी का आपस में एक दूसरे से जुड़ा होना, इन्हें और जटिल बना देता है। आप एक मुद्दे को छुए बगैर दूसरे को नहीं छू सकते। उन्होंने कहा कि भारत पिछले चार दशकों में बहुत प्रगति की है लेकिन देश को अभी लंबी दूरी तय करनी है।

संस्थान से पास होकर जा रहे छात्रों से नूयी ने कहा, इसी प्रकार किसी भी समस्या को एक देश विशेष के साथ नहीं देखा जा सकता है। ज्यादातर समस्याएं जिनसे आप निपटते हैं, उनकी प्रकृति वैश्विक होती है। आपको अपनी आंखों से पट्टियां हटाना सीखना होगा, विस्तृत सोच लानी होगी और समझना होगा कि आप वैश्विक पारिस्थितिकी का हिस्सा हैं।

 

Trending news