देश में पहली बार होगा कोरोना से जान गंवाने वाले मरीज का पोस्टमार्टम, हाई कोर्ट ने दिया आदेश
देश में कोरोना का ये पहला मामला है जिसमें कलकत्ता हाई कोर्ट ने ICMR गाइडलाइंस के तहत पोस्टमार्टम का आदेश दिया है.
कोलकाता: उत्तर 24 परगना के 17 वर्षीय सुभ्राजीत चटर्जी की कोरोना से मौत पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने पोस्टमार्टम का आदेश दिया है. देश में कोरोना का ये पहला मामला है जिसमें हाई कोर्ट ने ICMR गाइडलाइंस के तहत पोस्टमार्टम का आदेश दिया है. परिजनों का कहना है कि हाई शुगर के कारण सुभ्राजीत की तबीयत खराब हुई थी. हम उसे ESI अस्पताल के आउटडोर में ले गए और फिर वहां से मिडलैंड हॉस्पिटल. वहां महज 30 मिनट में एक कागज की पर्ची पर हाथ से लिख दिया गया कि मेरे बेटे को कोरोना है. इसके बाद हम सुभ्राजीत को सागर दत्ता मेडिकल अस्पताल ले गए. उन्होंने 4 घंटों तक बैठा कर एडमिट नहीं किया, फिर हम कोलकाता के मेडिकल कॉलेज अस्पताल गए और वहां पर भी एडमिट नहीं किया जा रहा था. जब मरीज की मां ने आत्महत्या की धमकी दी तब जाकर अस्पताल के लोगों ने बेटे को एडमिट किया. लेकिन इलाज नहीं किया गया. शुक्रवार की रात 9 बजे उसकी मौत हो गई.
वर्चुअल हियरिंग द्वारा इस केस की सुनवाई में कोलकाता हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को पोस्टमार्टम कर पूरी रिपोर्ट 3 हफ्तों में सौंपने को कहा है. एक महीने के बाद मामले की सुनवाई की जाएगी.
(इनपुट: श्रबंती शाह और तन्मय प्रमाणिक)
ये भी देखें: