IndiGo Flight Turbulence: दिल्ली से श्रीनगर जा रहे इंडिगो के विमान में 220 से ज़्यादा मुसाफिर सवार थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से विमान में भयंकर उथल-पुथल मच गई. जिसके चलते फ्लाइट में अफरा-तफरी मच गई.
Trending Photos
IndiGo Flight Turbulence: दिल्ली से श्रीनगर जा रहे इंडिगो के विमान में 220 से ज़्यादा मुसाफिर सवार थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से विमान में भयंकर उथल-पुथल मच गई. जिसके चलते फ्लाइट में अफरा-तफरी मच गई. सोशल मीडिया पर इस भयावह घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फ्लाइट के हिलने-डुलने के दौरान मुसाफिर चीखते, रोते और प्रार्थना करते नज़र आ रहे हैं. यह घटना बुधवार की है.
वायरल वीडियो में नीचे देख सकते हैं कि केबिन में किस तरह से अफरा-तफरी मची हुई है, ऊपर रखे डिब्बे खड़खड़ा रहे थे और लोग डर के मारे अपनी सीटों को पकड़े हुए थे. हालांकि, इस भयावह स्थिति के बावजूद, फ्लाइट सुरक्षित रूप से लैंड कर गया है और अभी तक किसी के घायल होने की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा
प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि फ्लाइट के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है, जो संभवतः उड़ान के दौरान खराब मौसम की वजह से हुआ है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक अफसर के मुताबिक, दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 को ओलावृष्टि समेत खराब मौसम की स्थिति का सामना करना पड़ा. पायलट ने एटीसी श्रीनगर को स्थिति के बारे में सूचित किया और फ्लाइट पर कड़ी निगरानी रखी गई.
We had a narrow escape from Delhi to Srinagar flight indigo. Special thanks to the captain and cabin crew. @indigo @GreaterKashmir @RisingKashmir pic.twitter.com/KQdJqJ7UJz
— I_am_aaqib (@am_aaqib) May 21, 2025
सभी एयरक्रू और 227 मुसाफिर सुरक्षित
चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति के बावजूद, फ्लाइट शाम 6:30 बजे श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतरा तथा किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली. अधिकारी ने पुष्टि की,'सभी एयरक्रू और 227 मुसाफिर सुरक्षित हैं और एयरलाइन द्वारा उड़ान को एओजी घोषित कर दिया गया है.' एओजी (एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड) यह दर्शाता है कि विमान अस्थायी रूप से जमीन पर है और तकनीकी या सुरक्षा कारणों से उड़ान भरने में असमर्थ है.
इंडिगो की तरफ से अधिकारिक बयान का इंतजार
कई मुसाफिरों ने एक्स पर इस घटना के वीडियो शेयर किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में हम बाल-बाल बच गए. कैप्टन और केबिन क्रू को विशेष धन्यवाद.' इंडिगो ने अभी तक इस घटना के संबंध में कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है और न ही नुकसान के बारे में पुष्टि की है.
दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी की
जबकि खराब मौसम की वजह से फ्लाइट की उड़ानों पर भी असर पड़ा है. दिल्ली एयरपोर्ट ने मुसाफिरों के लिए दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की है. वहीं, दिल्ली, चंडीगढ़ और कोलकाता की हवाई यात्रा प्रभावित हुई है.
Passenger Advisory issued at 20:29 Hours#DelhiAirport #PassengerAdvisory #DELAdvisory #BadWeather pic.twitter.com/WrQYP42x6b
— Delhi Airport (@DelhiAirport) May 21, 2025
दिल्ली-एनसीआर में गिरे ओले
खराब मौसम का असर दिल्ली-एनसीआर में समेत कई राज्यों में देखने को मिला. दिल्ली, नोएडा में तेज आंधी के साथ ओले भी गिरे. आंधी इतनी तेज थी कि हाईवे पर चल रही गाड़ियों को कुछ देर तक लोगों ने साइड कर रोक दिया. वहीं, कई जगहों पर पेड़ तक उखड़ गए. बिजली के पोल भी कई जगह गिर गए. आंधी-तूफान और बारिश के बीच दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर बिजली कट गई है.