इंदौर-पटना रेल हादसा : रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
Advertisement

इंदौर-पटना रेल हादसा : रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के पुखरायां इलाके के पास आज (रविवार) तड़के 3 बजे इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में अब तक 115 लोगों की मौत होने की खबर है। जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। यह घटना कानपुर से करीब 100 किलोमीटर दूर पुखरायां के पास हुआ। हादसे में ट्रेन के चार डिब्बे एस, एस2, एस3 और एस4 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। यात्री गहरी नींद में सो रहे थे और हादसा हो गया। तेज झटका लगने से उठे यात्रियों ने खुद को क्षतिग्रस्त हो डिब्बों में फंसा पाया।

इंदौर-पटना रेल हादसा : रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के पुखरायां इलाके के पास आज (रविवार) तड़के 3 बजे इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में अब तक 115 लोगों की मौत होने की खबर है। जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। यह घटना कानपुर से करीब 100 किलोमीटर दूर पुखरायां के पास हुआ। हादसे में ट्रेन के चार डिब्बे एस, एस2, एस3 और एस4 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। यात्री गहरी नींद में सो रहे थे और हादसा हो गया। तेज झटका लगने से उठे यात्रियों ने खुद को क्षतिग्रस्त हो डिब्बों में फंसा पाया।

रेलवे ने मृतकों और घायलों के बारे में जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जो इस प्रकार है- 

इंदौर- 07411072 
उज्जैन- 07342560906
रतलाम- 074121072 
उरई- 051621072 
झांसी- 05101072 
पुखरायां- 05113270239

Trending news